Hindi

2,250 रुपए में आपका हो जाएगा iPhone

आईफोन हर किसी की पसंद होता है, लेकिन महंगा होने के चलते इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं। इस वक्त जो डील चल रही है उसमें 2250 रुपए में इसे खरीद सकते हैं।

Hindi

iPhone 12 पर जबरदस्त डील

फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त डील चल रही है। Back to Campus सेल में इस फोन को आप सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। आईफोन 12 को केवल 53,999 रुपए में घर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 12 पर तगड़ी छूट

Apple iPhone 12 अपनी ओरिजिनल प्राइस से 9% की छूट पर सेल हो रही है। इसके साथ ही कई और छूट पर इस फोन को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 12 पर एक्सचेंज ऑफर

आईफोन 12 पर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। मतलब आप पुराने स्मार्टफोन को बदलकर मैक्सिम 35,000 रुपए की छूट पा सकते हैं। काफी सस्ते में आईफोन को अपना बना सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 12 पर बैंक ऑफर

सिर्फ कंपनी छूट और एक्सचेंज ऑफर ही नहीं आईफोन 12 पर बैंक छूट का फायदा भी उठा सकते हैं।HDFC कस्टमर्स 2,000 रुपए के बैंक ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

EMI पर खरीदें आईफोन 12

आप चाहें तो EMI पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 2,250 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे। मतलब सस्ते में आईफोन आपके हाथ में आ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 12 कलर ऑफ्शन

ऐपल के इस फोन को आप ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, रेड या पर्पल कलर में खरीद सते हैं। यह काफी तगड़ा फोन है। हाथ में इसका लुक गजब का फील देता है।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 12 स्पेक्स

iPhone 12 में सिरेमिक शील्ड के साथ 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में भी 12MP का कैमरा मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 12 का डिजाइन

यह फोन A14 बायोनिक चिपसेट से लैस है। इसमें न्यूरल इंजन प्रोसेसर मिलता है। यह काफी खूबसूरत है। इसकी डिजाइन पॉपुलर सीरीज आईफोन SE से काफी मैच करता है।

Image credits: Getty

गजब ! आ गई Google की खास टेक्नोलॉजी, आंखें स्कैन कर बता देगी बीमारी

WhatsApp पर इस तरह शेयर करें अपनी स्क्रीन, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Airtel यूजर्स खुश हो जाओ ! 148 रुपए में डेटा और 19 OTT का मजा उठाओ

Cyclone हो या तेज बारिश...पानी में नहीं खराब होगा फोन, अपनाएं खास Tips