वॉट्सऐप ऐसा फीचर ला रहा है, जब वीडियो कॉल के दौरान एक साथ 32 मेंबर्स को ऐड कर पाएंगे। वेब यूजर्स इस सुविधा का फायदा उठा पाएंगे।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप विंडोज के लिए एक और फीचर पर काम कर रहा है। जिसमें यूजर्स एक साथ 32 लोगों से वीडियो कॉल कर पाएंगे।
नया वीडियो कॉल फीचर 32 लोगों को एक साथ जुड़ने की सुविधा देगा। हालांकि, अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में है। कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही अभी उपलब्ध है।
अभी विंडोज ऐप के लिए वॉट्सऐप पर सिर्फ 8 मेंबर्स का ग्रुप वीडियो कॉल ही कर सकते हैं। वहीं, 32 लोगों तक ग्रुप ऑडियो कॉल की अनुमति मिलती है।
वॉट्सऐप वेब यूजर्स डायरेक्ट विंडोज ऐप से 32 लोगों तक के कॉन्टैक्ट और ग्रुप को वीडियो कॉल आसानी से कर सकते हैं। जल्द ही यह फीचर आएगा।
यूजर्स कॉल के ऑप्शन में जाकर 'कॉल लिंक' बना सकते हैं। इसके बाद अपनी फैमिली मेंबर्स या फ्रेंड्स के साथ इसे शेयर कर यूज कर सकते हैं।
कॉल लिंक का यूज करने के लिए यूजर्स को ऐप को अपडेट करना होगा। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन से इसे यूज कर पाएंगे।
वॉट्सऐप यूजर्स एंड्रॉयड और iOS पर ऐप के कॉल्स टैब में न्यूज कॉल लिंक ऑप्शन देख सकते हैं। इसपर टैप कर ऑडियो-वीडियो ग्रुप कॉल्स लिंक क्रिएट करें।
सिर्फ 48 घंटे के लिए अमेजन सेल पर बंपर ऑफर, मोबाइल-TV पर 60% तक छूट !
हर मिनट 40 करोड़ 80 लाख कमाने वाले एलन मस्क की कमजोरी क्या है? जानिए
Apple का जबरदस्त ऑफर : बेहद कम दाम पर मिल रहे iPhones, जानें दाम
फ्रीजर में पानी, कोल्ड ड्रिंक सब जम जाता है लेकिन शराब नहीं, क्यों?