Hindi

WhatsApp पर आ गया गजब का फीचर, अब एक साथ 32 लोगों से करें Video Call

वॉट्सऐप ऐसा फीचर ला रहा है, जब वीडियो कॉल के दौरान एक साथ 32 मेंबर्स को ऐड कर पाएंगे। वेब यूजर्स इस सुविधा का फायदा उठा पाएंगे।

Hindi

WhatsApp का नया वीडियो कॉल फीचर

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप विंडोज के लिए एक और फीचर पर काम कर रहा है। जिसमें यूजर्स एक साथ 32 लोगों से वीडियो कॉल कर पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप का नया फीचर कब रोलआउट होगा

नया वीडियो कॉल फीचर 32 लोगों को एक साथ जुड़ने की सुविधा देगा। हालांकि, अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में है। कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही अभी उपलब्ध है।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप कॉल पर कितने लोग कनेक्ट हो सकते हैं

अभी विंडोज ऐप के लिए वॉट्सऐप पर सिर्फ 8 मेंबर्स का ग्रुप वीडियो कॉल ही कर सकते हैं। वहीं, 32 लोगों तक ग्रुप ऑडियो कॉल की अनुमति मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

विंडोज ऐप से जुड़ेंगे 32 मेंबर्स

वॉट्सऐप वेब यूजर्स डायरेक्ट विंडोज ऐप से 32 लोगों तक के कॉन्टैक्ट और ग्रुप को वीडियो कॉल आसानी से कर सकते हैं। जल्द ही यह फीचर आएगा।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप वीडियो कॉल फीचर यूज करने का तरीका

यूजर्स कॉल के ऑप्शन में जाकर 'कॉल लिंक' बना सकते हैं। इसके बाद अपनी फैमिली मेंबर्स या फ्रेंड्स के साथ इसे शेयर कर यूज कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें

कॉल लिंक का यूज करने के लिए यूजर्स को ऐप को अपडेट करना होगा। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन से इसे यूज कर पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप का नया कॉल लिंक्स ऑप्शन

वॉट्सऐप यूजर्स एंड्रॉयड और iOS पर ऐप के कॉल्स टैब में न्यूज कॉल लिंक ऑप्शन देख सकते हैं। इसपर टैप कर ऑडियो-वीडियो ग्रुप कॉल्स लिंक क्रिएट करें।

Image credits: Getty

सिर्फ 48 घंटे के लिए अमेजन सेल पर बंपर ऑफर, मोबाइल-TV पर 60% तक छूट !

हर मिनट 40 करोड़ 80 लाख कमाने वाले एलन मस्क की कमजोरी क्या है? जानिए

Apple का जबरदस्त ऑफर : बेहद कम दाम पर मिल रहे iPhones, जानें दाम

फ्रीजर में पानी, कोल्ड ड्रिंक सब जम जाता है लेकिन शराब नहीं, क्यों?