Hindi

टॉयलेट में फोन ले जाना हो सकता है घातक, तुरंत सुधार लें अपनी आदत

Hindi

स्मार्टफोन सबसे गंदी चीजों में एक

आपके फोन में टॉयलेट सीट जितने कीटाणु और बैक्टीरिया हो सकते हैं। यह आपके पास रखी सबसे गंदी चीजों में से एक हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

वॉशरूम में फोन ले जाने की आदत

NordVPN की एक ताजा स्टडी के अनुसार, 10 में से 6 लोग अपना फोन वॉशरूम में ले जाते हैं। इसमें युवा ज्यादा हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या कहती है स्टडी

इस स्टडी में पार्टिसिपेंट्स में 61.1% ने माना कि टॉयलेट सीट पर बैठकर वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टॉयलेट में फोन क्यों ले जाते हैं युवा

इस स्टडी के मुताबिक, 33.9 % लोग टॉयलेट में बैठकर फोन से करेंट अफेयर्स पढ़ते हैं। वहीं, 24.5 % करीबियों को मैसेज करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वॉशरूम में फोन ले जाना क्यों खतरनाक

टॉयलेट सीट पर बैक्टीरिया-कीटाणु हमारे हाथों के जरिए स्मार्टफोन पर आ जाते हैं। बाद में फोन यूज करते समय मुंह, आंख, नाक से शरीर में घुस जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फोन की स्क्रीन पर 28 दिन जिंदा रहते हैं कीटाणु

इस रिपोर्ट के मुताबिक, कीटाणु फोन की स्क्रीन पर 28 दिन तक जिंदा रह सकते हैं। टॉयलेट सीट की तुलना में स्मार्टफोन 10 गुना ज्यादा जर्म्स रख सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इंफेक्शन का सोर्स बन सकता है स्मार्टफोन

रिपोर्ट में कहा गया है कि, जब हम किसी कॉमन चीज को छूते हैं और फिर स्मार्टफोन टच करते हैं तो क्रॉस कंटामिनेशन यानी इंफेक्शन का खतरा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

टॉयलेट सीट बीमारियों का अड्डा

टॉयलेट सीट्स पर मौजूद कई हानिकारक कीटाणु पैथोजन यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेट दर्द, फूड पॉइजनिंग, स्किन इंफेक्शन जैसी बीमारियां दे सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टॉयलेट में फोन ले जाने की आदत छोड़ दें

सेहतमंद रहने और कीटाणु, बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए टॉयलेट में फोन, ईयरबड्स या कोई गैजेट लेकर न जाएं।

Image Credits: Getty