आपके फोन में टॉयलेट सीट जितने कीटाणु और बैक्टीरिया हो सकते हैं। यह आपके पास रखी सबसे गंदी चीजों में से एक हो सकता है।
NordVPN की एक ताजा स्टडी के अनुसार, 10 में से 6 लोग अपना फोन वॉशरूम में ले जाते हैं। इसमें युवा ज्यादा हैं।
इस स्टडी में पार्टिसिपेंट्स में 61.1% ने माना कि टॉयलेट सीट पर बैठकर वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक करते हैं।
इस स्टडी के मुताबिक, 33.9 % लोग टॉयलेट में बैठकर फोन से करेंट अफेयर्स पढ़ते हैं। वहीं, 24.5 % करीबियों को मैसेज करते हैं।
टॉयलेट सीट पर बैक्टीरिया-कीटाणु हमारे हाथों के जरिए स्मार्टफोन पर आ जाते हैं। बाद में फोन यूज करते समय मुंह, आंख, नाक से शरीर में घुस जाते हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, कीटाणु फोन की स्क्रीन पर 28 दिन तक जिंदा रह सकते हैं। टॉयलेट सीट की तुलना में स्मार्टफोन 10 गुना ज्यादा जर्म्स रख सकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि, जब हम किसी कॉमन चीज को छूते हैं और फिर स्मार्टफोन टच करते हैं तो क्रॉस कंटामिनेशन यानी इंफेक्शन का खतरा होता है।
टॉयलेट सीट्स पर मौजूद कई हानिकारक कीटाणु पैथोजन यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेट दर्द, फूड पॉइजनिंग, स्किन इंफेक्शन जैसी बीमारियां दे सकते हैं।
सेहतमंद रहने और कीटाणु, बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए टॉयलेट में फोन, ईयरबड्स या कोई गैजेट लेकर न जाएं।
अमेजन का मेगा सेल : मोबाइल से लेकर स्मार्टवॉच-लैपटॉप पर कितनी छूट?
iPhone 13 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, पूरे 45000 रुपए सस्ता मिल रहा !
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स सावधान ! इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आप
WhatsApp पर आ गया गजब का फीचर ! अब एक साथ 32 लोगों से करें Video Call