Apple का आने वाले नए Airpods खास हेल्थ फीचर से लैस होंगे। ये कानों की परेशानी की जांच और बॉडी टेंपरेचर माप लेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल एयरपॉड्स प्रो और एयरपॉड्स मैक्स मॉडल में हियरिंग हेल्थ और बॉडी-टेम्प्रेचर फीचर एड करने की तैयारी कर रहा है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, ऐपल का आने वाला एयरपॉड्स प्रो पहनने पर यह कान के माध्यम से पहनने वाले के शरीर का तापमान बता देगा।
नए एयरपॉड्स में नए हियरिंग हेल्थ फीचर्स भी कंपनी देगी। यह फीचर कान की समस्याओं का आसानी से पता लगा सकेगा।
ऐपल के एयरपॉड्स अलग-अलग साउंड और टोन से पता लगा पाेगा कि कोई व्यक्ति कितनी अच्छी तरह सुन सकता है। इसकी जांच भी की जा सकेगी।
ऐपल का पहला एयरपॉड्स साल 2016 में आया था। इसके आने के बाद इन-ईयर हेडफोन के लिए यह गेम चेंजर बन गया।
साल 2019 में ऐपल ने अपने एयरपॉड्स का 2nd जनरेशन वर्जन लॉन्च किया और सबसे लेटेस्ट वर्जन 2021 में मार्केट में आया था।
2019 में ऐपल नॉइस कैंसेलेशन के साथ एयरपॉड्स प्रो लेकर आया। 2022 में अपग्रेट किया। अब ट्रू-वायरलेस ईयरबड्स में खास हेल्थ फीचर लाने की तैयारी है।