वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसमें करीब 10 प्राइवेसी फीचर्स हैं। 6 के बारें में सबको जानना चाहिए।
वॉट्सऐप के चैट लॉक फीचर से पर्सनल चैट्स लॉक कर सकते हैं। चैट प्रोफाइल सेक्शन में जाकर चैट लॉक फीचर पर टैप कर इसे इनेबल कर सकते हैं।
वॉट्सऐप यूजर्स अपने स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर और लास्ट सीन को चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से हाइड कर सकते हैं। यह अननोन से अकाउंट को सेफ रखता है।
वॉट्सऐप पर ब्लू टिक हाइड कर सकते हैं। सेंडर पता नहीं कर पाता कि उसका मैसेज पढ़ा गया या नहीं। Settings>Privacy>Read receipts से इनेबल करें।
वॉट्सऐप फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते हैं। किसी के हाथ में फोन जाने से चैट्स सेफ रहते हैं। Settings>Privacy में जाकर Fingerprint lock करें।
वॉट्सऐप प्राइवेसी फीचर्स से ऑनलाइन टैग हटा सकते हैं। इससे कोई नहीं जान पाएगा कि आप मैसेजिंग ऐप यूज कर रहे हैं या नहीं।
टू स्टेप वेरिफिकेशन डबल लेयर सिक्योरिटी देता है। इसके लिए Account>Two step verification>Enable फॉलो करें। 6 डिजिट पिन से कंफर्म करें।
गजब ! बुखार होते ही बता देगा Apple का AirPods, बन जाएगा डॉक्टर
कांवड़ यात्रा पर निकलने से पहले साथ रखें ये 6 चीजें, दूर हो जाएगा संकट
टॉयलेट में फोन ले जाना हो सकता है घातक, तुरंत सुधार लें अपनी आदत
अमेजन का मेगा सेल : मोबाइल से लेकर स्मार्टवॉच-लैपटॉप पर कितनी छूट?