Hindi

अरे वाह ! 59 हजार रुपए सस्ता मिल रहा iPhone 13, जानें कहां

Hindi

अमेजन प्राइम डे सेल से पहले तगड़ी छूट

अमेजन प्राइम डे सेल से पहले Flipkart पर iPhone 13 पर गजब की छूट चल रही है। इस फोन पर भारी-भरकम डिस्काउंट मिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 13 की एक्चुअल प्राइस

Apple का iPhone 13 pro और Mini दो साल पहले 2021 में आया था। तब इस फोन को 79,900 रुपए में लॉन्च किया गया था।

Image credits: pexels
Hindi

20,999 रुपए में खरीदें आईफोन 13

अभी फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 सिर्फ 20,999 रुपए में खरीद सकते हैं। मतलब कुल 58,901 रुपए सस्ते में फोन आपका हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 13 पर बैंक डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर 60,999 रुपए में आईफोन 13 लिस्ट है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपए की छूट है। फोन की प्राइस 58,999 रुपए हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 13 पर फोन एक्सेंज ऑफर

अगर आपका मौजूदा फोन अच्छी कंडीशन में है तो फ्लिपकार्ट पर 38,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

कुल छूट के बाद आईफोन 13 की प्राइस

एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने स्मार्टफोन पर निर्भर करेगा। अगर आप हर डिस्काउंट पा जाते हैं तो सिर्फ 20,999 में आईफोन 13 आपका हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 13 की खासियत

6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A15 बायोनिक चिपसेट सपोर्ट, 12MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, फ्रंट में 12MP कैमरा नाइट मोड में मिलता है।

Image credits: Getty

गजब ! अब बर्थ डेट को बनाएं मोबाइल नंबर, जानें कैसे?

Amazon पर बंपर डिस्काउंट, सस्ते में मिल रही है Prime मेंबरशिप

जान लें WhatsApp के 6 प्राइवेसी फीचर्स, कोई नहीं कर पाएगा तांक-झांक

गजब ! बुखार होते ही बता देगा Apple का AirPods, बन जाएगा डॉक्टर