Hindi

57,000 साल में देख पाएंगे YouTube के सभी Videos, जानें दिलचस्प फैक्ट्स

Hindi

भारत में यूट्यूब के 15 साल

YouTube ने बुधवार 9 अगस्त, 2023 को भारत में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूट्यूब यूजर्स हमारे ही देश में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

YouTube की शुरुआत कैसे हुई थी

Paypal के तीन एम्प्लॉई चैड हर्ली, स्टीव चेन, जावेद करीम ने 2005 में वैलेंटाइन्स डे पर 14 फरवरी को डेटिंग सर्विस Youtube.com लॉन्च किया था।

Image credits: Getty
Hindi

यूट्यूब पर पहला Video कौन सा था

जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को 'Me at the Zoo' नाम से पहला वीडियो अपलोड किया, जो 19 सेकेंड का था। इस वीडियो पर अब तक 26 करोड़ व्यूज हैं।

Image credits: Getty
Hindi

डेटिंग सर्विस बना वीडियो प्लेटफॉर्म

यूट्यूब को पॉपुलैरिटी और इन्वेस्टर्स दोनों जल्दी मिले। 2006 में फास्टेस्ट ग्रोइंग साइट बनी। उसी साल गूगल ने यूट्यूब को करीब 13,000 करोड़ रुपये में खरीदा।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे ज्यादा YouTube यूजर्स कहां हैं

भारत में YouTube के सबसे ज्यादा 46 करोड़ यूजर्स हैं। इसके बाद US में 24 करोड़ और ब्राजील में 14 करोड़ यूजर्स हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल

सबसे ज्यादा सब्सक्राइब वाला यूट्यूब चैनल भारत में ही है। इस चैनल का नाम T-Series है। जिसके 25 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।

Image credits: Getty
Hindi

YouTube पर कुल कितने वीडियो हैं

एक रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube पर अब तक करीब 700 करोड़ वीडियो अपलोड हो चुके हैं। इन सभी वीडियोज को देखने में 57,000 साल लग जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

कहां-कहां बैन है YouTube

वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब चीन, ईरान और नार्थ कोरिया समेत 23 देशों में बैन है। वहां इसे नहीं देखा जा सकता है।

Image Credits: Getty