घर को भूकंप प्रतिरोधी बनवाएं, दीवारों और छतों की मरम्मत कराएं, हैवी सामान को नीचे रखें, खराब बिजली की तारों को ठीक करवाएं, फैन की फीटिंग ठीक रखें।
भूकंप आने से पहले इस तरह की स्थिति से बचने के लिए इमरजेंसी किट तैयार रखें, ऐसी किसी सिचुएशन से निकलने के लिए फैमिली के साथ प्लान, सुरक्षित तैयार रखें।
घबराएं नहीं, बिल्कुल शांत रहें, अगर पास में टेबल है तो उसके नीचे जाए, हाथ से सिर को ढंके और भूकंप के झटके समाप्त होने तक दूसरे हाथ से टेबल को पकड़े रहें।
शीशे, खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों से दूर रहें। अगर भूकंप आने पर बेड पर हैं तो उसी पर रहें, सिर को तकिए से ढकर बचा लें। कोई गिरने वाली चीज वहां है तो हट जाएं।
दरवाजे की तरफ तभी भागे जब वह पास हो, भूकंप के झटके समाप्त होने पर बाहर आएं, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, बाहर आने के बाद पेड़, दीवार औऱ खंभो से दूरी बनाकर रखें.
अगर भूकंप आने के दौरान गाड़ी में हैं तो अंदर ही बैठे रहें। बाहर न निकलें। इस दौरान बिल्डिंग, पेड़ और पुल के पास जाने से बचें। भूकंप समाप्त होने के बाद बाहर आएं।
क्षतिग्रस्त बिल्डिंग में जाने से बचें, छत से नीचे आने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें, लिफ्ट या एलिवेटर का प्रयोग करने से बचें।
किसी मलबे में फंसने पर मुंह को कपड़ों से ढकें, माचिस न जलाएं, दीवार या पाइप खटखटाएं और आवाज करें, सीटी हो तो बजाएं वरना तेज से चिल्लाकर बचाव दल तक आवाज पहुंचाएं।