रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ/आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें/जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
किस किस को बताएंगे जुदाई का सबब हम/ तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ
कांच की तरह होते हैं गरीबों के दिल फ़राज़/कभी टूट जाते हैं तो कभी तोड़ दिए जाते हैं
सुना है लोग उसे आंख भर के देखते हैं/ सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं
दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है/और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
ज़िंदगी से यही गिला है मुझे/तू बहुत देर से मिला है मुझे
आंख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा/वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा
इस से पहले कि बे-वफ़ा हो जाएं/क्यूं न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएं
हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा/कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे
हर साल हमसे दूर हो रहा चांद, 365 दिन में इतनी बढ़ रही दूरी,जानें क्यों
अब तक 24 अंतरिक्ष यात्री कर चुके हैं चांद की सैर, 12 सतह पर भी चले हैं
चंद्रयान लैंडिंग से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है #chandrayan3
नर्स नहीं शैतान जिसने 7 नवजात को दी मौत