Hindi

नर्स नहीं शैतान जिसने 7 नवजात को दी मौत

Hindi

कौन है लूसी लेटबी

यूके की रहने वाली 33 वर्षीय लूसी लेटबी वैसे तो एक नर्स है, लेकिन सात बच्चों को मौत के घाट उतार कर वह एक सीरियल किलर बन गई है।

Image credits: social medis
Hindi

7 बच्चों की मौत और 6 की मौत की साजिश का आरोप

ब्रिटिश नर्स लूसी लेटबी पर सात नवजात बच्चों की हत्या करने और छह अन्य को मारने का कोशिश करने का आरोप है।

Image credits: Getty
Hindi

एक-एक कर नवजात बच्चों को उतारा मौत की घाट

2015 जून से लेकर जून 2016 तक इंग्लैंड के काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल में एक के बाद एक कई नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो होश ही उड़ गए।

Image credits: Getty
Hindi

हवा का इंजेक्शन लगाकर बच्चों को मारा

लूसी लेटबी ने न्यूबॉर्न बेबी को हवा का इंजेक्शन लगाकर, किसी को बहुत ज्यादा दूध पिलाकर और इंसुलिन देकर उन्हें मारने की कोशिश की।

Image credits: Getty
Hindi

110 घंटे की कार्रवाई के बाद लूसी को माना आरोपी

मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में 110 घंटे तक तर्क वितर्क चलता रहा और अक्टूबर में शुरू हुए इस मुकदमे में हाल ही लूसी को दोषी पाया गया, उसे उम्रकैद की सजा सोमवार को सुनाई जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

लूसी को हुआ अपनी करतूत पर पछतावा

लूसी लेटबी की घर की तलाशी के दौरान पुलिस को एक नोट भी मिला, जिसमें बड़े अक्षरों में लिखा हुआ था मैं बुरी हूं, मैं यह किया।

Image credits: social media

क्या नाग मारने पर बदला लेती है नागिन? जानें सांपों से जुड़े मिथक और सच

स्ट्रीट डॉग की जान बचाने क्यों भिड़ीं पॉपुलर एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य?

शैतान महानंद नायक, दुल्हन बनाने का वादा कर 16 महिलाओं का मर्डर

भारत पर ATTACK करने की तैयारी में हैं पाकिस्तानी टिड्डियां