यूके की रहने वाली 33 वर्षीय लूसी लेटबी वैसे तो एक नर्स है, लेकिन सात बच्चों को मौत के घाट उतार कर वह एक सीरियल किलर बन गई है।
ब्रिटिश नर्स लूसी लेटबी पर सात नवजात बच्चों की हत्या करने और छह अन्य को मारने का कोशिश करने का आरोप है।
2015 जून से लेकर जून 2016 तक इंग्लैंड के काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल में एक के बाद एक कई नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो होश ही उड़ गए।
लूसी लेटबी ने न्यूबॉर्न बेबी को हवा का इंजेक्शन लगाकर, किसी को बहुत ज्यादा दूध पिलाकर और इंसुलिन देकर उन्हें मारने की कोशिश की।
मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में 110 घंटे तक तर्क वितर्क चलता रहा और अक्टूबर में शुरू हुए इस मुकदमे में हाल ही लूसी को दोषी पाया गया, उसे उम्रकैद की सजा सोमवार को सुनाई जाएगी।
लूसी लेटबी की घर की तलाशी के दौरान पुलिस को एक नोट भी मिला, जिसमें बड़े अक्षरों में लिखा हुआ था मैं बुरी हूं, मैं यह किया।