मुंबई के मलाड स्थित मालवणी की एक हाउसिंग सोसायटी में सबिस्ता अंसारी नामक महिला ने स्ट्रीट डॉग पर एसिड अटैक किया, वो बिल्लियों को परेशान करता था, जया के घर में कई डॉग्स हैं
Image credits: JayaBhattacharya@FB
Hindi
एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने एसिड अटैक से घायल स्ट्रीट डॉग की बचाई जान
ब्राउनी नामक स्ट्रीट डॉग को एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य के एनजीओ थैंक यू अर्थ में ले जाया गया। उनका NGO जरूरतमंद जानवरों का रेस्क्यू करके ट्रीटमेंट कराता है
Image credits: JayaBhattacharya@FB
Hindi
एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य डॉग को न्याय दिलाने आगे आईं
मालवणी पुलिस ने 17 अगस्त को संबिता अंसारी के खिलाफ FIR दर्ज की, फिलहाल जया भट्टाचार्य डॉग की देखरेख कर रही हैं, उनके घर में और भी ऐसे कई डॉग्स हैं
Image credits: JayaBhattacharya@FB
Hindi
एनिमल्स के लिए काम करती हैं एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य
जया भट्टाचार्य एनिमल्स के लिए काम करती हैं, उनके फेसबुक पर ऐसे कई फोटो देखने को मिल जाएंगे
Image credits: JayaBhattacharya@FB
Hindi
काफी पॉपुलर शो कर चुकी हैं जया भट्टाचार्य
जया भट्टाचार्य टीवी धारावाहिकों में अपने निगेटिव कैरेक्टर के लिए जानी जाती हैं, इन्हें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में पायल के किरदार से प्रसिद्धि मिली थी
Image credits: JayaBhattacharya@FB
Hindi
जया भट्टाचार्य के बारे में यह भी जानिए
जया भट्टाचार्य असम के गुवाहाटी में जन्मीं, वे केसर, कैसा ये प्यार है, वो रहने वाली महलों की जैसी सीरियल के अलावा झांसी की रानी में सक्कू बाई का किरदार निभाया था