Hindi

शैतान महानंद नायक, दुल्हन बनाने का वादा कर 16 महिलाओं का मर्डर

Hindi

क्यों फिर से चर्चा में है गोवा का सीरियल किलर महानंद नायक?

इस भयानक और बलात्कारी हत्यारे पर बेस्ड 'महानंद मोनिस वो सोइतान' (महानंद: आदमी या शैतान)' नाटक ने इसकी फिर से याद ताजा करा दी है, इसने प्यार और शादी के बहाने 16 महिलाओं को मारा था

Image credits: @Viral
Hindi

सिर्फ 25 साल का था, तब महानंद ने पहला मर्डर किया था

गोवा के शैतान महानंद नाइक ने महिलाओं की हत्या का सिलसिला 1994 में शुरू किया। उस समय वो महज 25 साल का था

Image credits: @Viral
Hindi

ऑटो रिक्शा चलाकर महिलाओं को फांसता था ये सीरियल किलर

महानंद नाइक ने गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 40 किमी दक्षिण में शिरोडा में एक ऑटोरिक्शा चलाया और 20-30 वर्ष की आयु वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को अपना शिकार बनाया

Image credits: @Viral
Hindi

सीरिसल किलर ने 1994 में किया था पहला शिकार

1994 में महानंद नाइक ने अपने 16 पीड़ितों में सबसे पहले 30 वर्षीय गुलाबी गांवकर को मार डाला था। वह पोंडा बाज़ार में ऑटोरिक्शा स्टैंड के एक दर्जी थी

Image credits: @Viral
Hindi

महिलाओं को खुद को बिजेसमैन बताता था महानंद नायक

21 अप्रैल 2009 को अपनी गिरफ्तारी के बाद महानंद नायक ने पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली बताई थी, उसने बताया था कि वह खुद को एक बिजनेसमैन के रूप में पेश करता था

Image credits: @Viral
Hindi

दुपट्टा किलर नाम से कुख्यात हुआ था महानंद नायक

महानंद नायक को महिलाओं को मारने के लिए केवल दुपट्टे का इस्तेमाल किया था, उसके इसी कुख्यात तरीके से उसे 'दुपट्टा किलर' का नाम मिला

Image credits: @Viral
Hindi

महानंद नायक को 2011 में उम्र कैद की सजा मिली थी

महानंद नायक को 20 जुलाई, 2011 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, वो पिछले 14 वर्षों से जेल में था। उसे इस साल जून में कोलवेल की सेंट्रल जेल से 21 दिन की पैरोल दी गई थी

Image credits: @Viral

भारत पर ATTACK करने की तैयारी में हैं पाकिस्तानी टिड्डियां

जरा याद करो कुर्बानी-सिर्फ 18 की उम्र में फांसी चढ़ा था ये क्रांतिकारी

चंबल में भी रहे हैं वीरप्पन जैसे खूंखार डकैत, जिनसे थर्राते थे लोग

कौन ये सिंघम IPS बसंत रथ,जिनका खराब बर्ताव करियर सत्यानाश कर बैठा?