जैसलमेर से 150 किमी दूर मोहनगढ़ कस्बे में 150 हेक्टेयर खेतों में टिड्डियों ने अंडे दिए हैं, आशंका है कि इनकी तादाद और बढ़ेगी
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
टिड्डियों के 155 स्पॉट मिले हैं
टिड्डी नियंत्रण दल को सर्वे में मोहनगढ़ कस्बे में 155 स्पॉट मिले हैं, यानी फसलों पर इनके अटैक का खतरा बढ़ चुका है
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
2019 में टिड्डी दल मचा चुका है भारत में भारी तबाही
2019 में पाकिस्तानी टिड्डियों के दल ने भारत में भारी तबाही मचाई थी, हजारों किसानों को रुला दिया था
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
सिर्फ 3 मिनट में एक पेड़ चट जाती हैं टिड्डियां
टिड्डियां इतनी खतरनाक मानी जाती हैं कि महज 3 मिनट में एक पेड़ चट कर जाती हैं, यानी ये किसानों के लिए बहुत बड़ी दुश्मन हैं
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
रेगिस्तानी इलाकों में क्यों डेरा डालती हैं टिड्डियां
रेगिस्तानी इलाकों में नमी टिड्डियों के पनपने के लिए अनुकूल होती है, इस साल राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है, इससे पाकिस्तान से सटे इलाकों में टिड्डियां खूब पनपी हैं
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
राजस्थान में कहां-कहां टिड्डियों के हमले की आशंका?
राजस्थान के पाकिस्तानी बॉर्डर जैसलमेर सहित बाड़मेर और बीकानेर में टिड्डियों के हमले का खतरा मंडरा रहा है
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
टिड्डियों को थाली-डीजे बजाकर किसानों ने भगाया था
2019 और 20 में पाकिस्तान से सटे राजस्थान और गुजरात के इलाकों में टिड्डियों ने करोड़ों की खड़ी फसल चाट ली थी, किसानों को थाली-डीजे बजाकर टिड्डियों को भागते देखा गया था
Image credits: @ViralPhoto
Hindi
आखिर ये टिड्डी हैं क्या बला?
टिड्डी(Locusts) एक प्रकार के कीट हैं, पूरी दुनिया में इसकी केवल 6 प्रजातियां मिलती हैं, यह एक प्रवासी कीट है, ये 2000 मील तक उड़ान भर सकती हैं