ये हैं 2000 बैच के IPS बसंत रथ( Basant Rath), जिन्हें बेहद खराब कदाचार और दुर्व्यवहार(gross misconduct and misbehaviour) के चलते समय से पहले नौकरी से बैठा दिया गया है
समय से पहले रिटायर किए गए बसंत रथ वर्ष 2000 बैच के अरुणाचल प्रदेश, गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं
IPS बसंत रथ को 7 अगस्त को गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने जनहित में बसंत रथ को तत्काल प्रभाव से सेवानिवृत्त किया है
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह पर संगीन आरोप लगाने और विभाग में अनुशासनहीनता के चलते आठ जुलाई 2020 को बसंत रथ को निलंबित किया गया था
अपने निलंबन पर बसंत रथ ने डीजीपी के अलावा केंद्रीय गृह सचिव पर उनके साथ भेदभाव करने पर तलख टिप्पणी की थी। डीजीपी के खिलाफ उन्हें मारने की साजिश रचने की शिकायत भी की
बसंत रथ ने चीफ सेक्रेट्री को पत्र लिखा था कि वर्ष 20222 जून-जुलाई में वॉलंटियर रिटायरमेंट के लिए आवेदन किया था, लेकिन सत्ता के नशे में चूर मुख्य सचिव ने उनकी फरियाद नहीं सुनी
ओडिशा में जन्मे बसंत रथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों की मदद करते रहे हैं, सोशल वर्क में भी एक्टिव रहे हैं