सोशल मीडिया पर मोदी का जलवा, राहुल गांधी कहां हैं?
twitter पर मोदी के 9.08 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करीब 3.7 करोड़ फॉलोअर्स रखते हैं, राहुल गांधी के महज 2.4 फॉलोअर्स हैं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
YouTube पर मोदी के 1.6 करोड़ फॉलोअर्स
YouTube चैनल्स पर नरेंद्र मोदी के 1.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं, राहुल गांधी के पास 26 लाख फॉलोअर्स हैं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
YouTube पर मोदी और राहुल गांधी की कितने व्यूज?
इस साल मोदी के यूट्यूब चैनल को 76 करोड़ व्यूज मिले, जबकि राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल को महज 25 करोड़ व्यूज मिले
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
इंस्टाग्राम-FB पर मोदी V/s राहुल गांधी
इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 7.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या 40 लाख है, फेसबुक पर मोदी के 4.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं, वहीं, राहुल गांधी के महज 66 लाख
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
मोटा भाई के आगे भी नहीं टिकता दूसरा कोई
ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या के मामले में नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम आता है, उनके पास 3.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
AAP लीडर अरविंद केजरीवाल का सोशल मीडिया पर कितना जलवा?
अमित शाह के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP लीडर अरविंद केजरीवाल का नंबर आता है, उनके twitter पर 2.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
twitter पर योगी आदित्यनाथ के कितने फॉलोअर्स?
अरविंद केजरीवाल के पीछे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, उनके 2.5 करोड़ फॉलोअर्स हैँ
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
twitter पर योगी से भी पीछे हैं राहुल बाबा
राहुल गांधी इस समय अपने स्लोगन-'डरो मत' को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन twitter पर फॉलोअर्स के मामले में वे योगी आदित्यनाथ से भी पीछे हैं, उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.4 करोड़ है