Hindi

जरा याद करो कुर्बानी-सिर्फ 18 की उम्र में फांसी चढ़ा था ये क्रांतिकारी

Hindi

कौन थे युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस?

अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने जिन क्रांतिकारियों ने अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी, उनमें खुदीराम बोस भी थे, जिन्हें 11 अगस्त, 1908 को महज 18 की उम्र में फांसी दे दी गई थी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

9th की पढ़ाई छोड़कर स्वतंत्रता आंदोलन में कूदे थे खुदीराम बोस

खुदीराम बोस जब 9th क्लास में पढ़ते थे, तब अंग्रेजों के अत्याचार देखकर इतना आक्रोश आया कि स्कूल छोड़कर क्रांति करने उतर गए थे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

खुदीराम बोस ने अंग्रेजों पर पहला बम फेंका था

खुदीराम बोस ने 30 अप्रैल, 1889 को मजिस्ट्रेट किंग्जफोर्ड की गाड़ी पर बम फेंका था, संयोग से वो उस वक्त मौजूद नहीं था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

भगवत गीता हाथ में लेकर फांसी पर चढ़े थे खुदीराम बोस

खुदीराम बोस को मुजफ्फरपुर जेल में फांसी दी गई थी, तब उनके हाथ में भगवद्गीता थी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

लोगों ने धोती पर खुदीराम बोस लिखवाकर दी थी श्रद्धांजलि

फांसी के बाद खुदीराम इतने लोकप्रिय हो गए कि बंगाल के जुलाहे एक खास किस्म की धोती बुनने लगे, नौजवान उसी धोती को पहनने लगे, जिनकी किनारी पर खुदीराम लिखा होता था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

खुदीराम बोस के बारे में यह भी जानिए

खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसंबर, 1906 में पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक कायस्थ परिवार में हुआ था, इनके पिता का नाम बाबू त्रैलोक्यनाथ और मां का नाम लक्ष्मीप्रिया था

Image credits: @SocialMediaViral

चंबल में भी रहे हैं वीरप्पन जैसे खूंखार डकैत, जिनसे थर्राते थे लोग

कौन ये सिंघम IPS बसंत रथ,जिनका खराब बर्ताव करियर सत्यानाश कर बैठा?

मोदी सोशल मीडिया के KING, राहुल गांधी तो केजरीवाल के आगे भी नहीं टिकते

ये बात किसने फैलाई कि ₹20 में LPG और ₹15 में एक लीटर पेट्रोल?