क्या नाग मारने पर बदला लेती है नागिन? जानें सांपों से जुड़े मिथक और सच
Viral Aug 21 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pexels
Hindi
क्या सांप हमेशा जोड़े में ही चलते हैं?
प्रेम और संभोग के समय ही दो सांप एक ही जगह पर होते हैं, हालांकि वे साथ नहीं चलते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बड़ा सांप छोटे को मारकर खा सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या कटोरी में रखा दूध पीने आता है सांप?
जितने भी सरीसृप होते हैं वे डेयरी प्रोडक्ट्स को पचा नहीं सकते हैं। इसलिए वे दूध नहीं पीते हैं लेकिन अगर उन्हें प्यास लगी है तो वे कुछ भी पी सकते हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
सिर काटने के बाद सूर्यास्त तक जिंदा रहता है सांप?
कई देशों में इस बात को माना जाता है। सिर काटने के बाद कुछ समय के लिए सांप का शरीर हरकत करता है लेकिन सूर्यास्त तक जिंदा रहने वाली बात में सच्चाई नहीं है।
Image credits: Pexels
Hindi
खतरा आने पर बच्चों को निगलकर बचाती है नागिन?
सांप अगर किसी को निगल ले तो वो अंदर जाकर उसके पाचक रसों के कारण मर जाएगा। इसलिए वे अपने बच्चों को निगलते हैं ये बात सिर्फ मिथक ही है।
Image credits: Pexels
Hindi
क्या नाग को मारने पर बदला लेती है नागिन?
सांपों का कोई सामाजिक रिश्ता नहीं होता। वे हमला करने वाले को भी पहचान नहीं पाते हैं। उनकी याददाश्त भी तेज नहीं होता। फिल्मों से ही ऐसा भ्रम फैला है।
Image credits: Getty
Hindi
सांप सुन नहीं सकते हैं?
सांप के कान बाहर की तरफ नहीं होते लेकिन आंतरिक कान से वे जमीन से पैदा हल्के से हल्का कंपन भी महसूस कर लेते हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
क्या सभी सांप जहरीले होते हैं?
सांप विषैले होते हैं लेकिन हर सांप जहरीले नहीं होते हैं। धरती पर पाए जाने वाले 40 प्रतिशत सांप जहरीले नहीं होते हैं।