दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) का दिल्ली में म्यूजिक नाइट लाइव इवेंट बेहद सक्सेसफुल रहा ।
दिलजीत दोसांझ ने अपने परफॉरमेंस से दिल्ली को मंत्रमुग्ध कर दिया था। एक बच्ची जो ये कार्यक्रम लाइव नहीं देख सकी, इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
दिल्ली के इवेंट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने Audemars Piguet की हीरे घड़ी पहनी थी। अव इसकी कीमत ने सबका ध्यान खींचा है।
दिलजीत दोसांझ की इस घड़ी के डायल में ही नहीं पूरी बॉडी में हीरे लगे हुए थे।
दोसांझ की घड़ी के केस, डायल और बेजल पर भी हीरे लगे है। जो इसकी खबसूरती पर चार चांद लगा रहे थे।
पंजाबी सिंगर की घड़ी में 41 मिमी केस के साथ दो टोन में ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक 15400SR को स्पोर्ट किया गया था।
दिलजीत अपने शो में परफेक्ट बॉडी दिखाने से भी नहीं चूकते हैं।
दिलजीत दोसांझ पंजाब में बेहद पॉप्युलर हैं, उन्होंने गुड न्यूज जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को इंस्टाग्राम पर 23.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
Roop Chaudas Sp : लड़की ने आखिर क्यों मांगी यमराज से दो मिनट की मोहलत?
धनतेरस को कौन बता रहा धनतरसे ?
गाय के चमड़े से बना 2 लाख का बैग लेकर निकली Jaya Kishori ? उठे सवाल
Diwali धमाका: Girls Hostel ये क्या खरीदने पहुंचा बेटा,पति की हुई कुटाई