Hindi

गाय के चमड़े से बना 2 लाख का बैग लेकर निकली Jaya Kishori ? उठे सवाल

Hindi

जया किशोरी है फेमस कथा वाचक

कथा वाचक जया किशोरी बेहद पॉप्युलर हैं, उनके दरबार में हर दिन हजारों की भीड़ जुटती है।

Image credits: @jaya kishori
Hindi

गाय का मांस, चमड़े का इस्तेमाल ना करने की देती हैं सलाह

जया किशोरी अपने प्रवचनों में मांस से बनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील भी करती हैं। इसके अलावा वे गाय को मां की करह व्यवहार करने की नसीहत भी देती हैं।

Image credits: @jaya kishori
Hindi

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जया किशोरी

जया किशोरी ने हाल ही में एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया था। जहां वे व्हाइट ड्रेस में ट्रेवल करने के लिए जाती हुई स्पॉट हुईं थीं।

Image credits: @jaya kishori
Hindi

यूजर्स ने बाल की खाल

अब जया किशोरी के ट्रॉली बैग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इंटरनेट पर एक धड़े ने इस बैग के बारे में पूरी डिटेल शेयर की है।

Image credits: @jaya kishori
Hindi

डायर बुक टोट” कंपनी का बैग लेकर निकलीं जया किशोरी

नेटीजन्स का दावा है कि जया किशोरी का बैग “डायर बुक टोट” कंपनी का है। इसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है।

Image credits: @jaya kishori
Hindi

“डायर बुक टोट में इस्तेमाल होता जानवर का चमड़ा

“डायर बुक टोट” बैग कपास से बना होता है, जिसमें अंदर की परत में जानवर की खाल की परत का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: @jaya kishori
Hindi

गाय के बछड़े के चमड़े का होता है इस्तेमाल

एक यूजर ने ये भी दावा किया है कि “डायर बुक टोट” कंपनी गाय के बछड़े के चमड़े का इस्तेमाल करके बैग बनाती है।

Image credits: @jaya kishori
Hindi

जमकर ट्रोल हो रहीं जया किशोरी

जया किशोरी ने अपने इंस्टा स्टोरी से वीडियो हटा दिया है, लेकिन वे अब नेटीजन्स के निशाने पर आ गईं हैं।

Image credits: @jaya kishori
Hindi

अपने उपदेश पर अमल करें जया किशोरी

एक यूजर ने लिखा- ये दूसरों को सादा जीवन जीने का ज्ञान देती हैं। खुद दो लाख का बैग लेकर चलती हैं। ये पैसा भी चढावा से कमाती हैं।

Image Credits: @jaya kishori