कथा वाचक जया किशोरी बेहद पॉप्युलर हैं, उनके दरबार में हर दिन हजारों की भीड़ जुटती है।
जया किशोरी अपने प्रवचनों में मांस से बनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील भी करती हैं। इसके अलावा वे गाय को मां की करह व्यवहार करने की नसीहत भी देती हैं।
जया किशोरी ने हाल ही में एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया था। जहां वे व्हाइट ड्रेस में ट्रेवल करने के लिए जाती हुई स्पॉट हुईं थीं।
अब जया किशोरी के ट्रॉली बैग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इंटरनेट पर एक धड़े ने इस बैग के बारे में पूरी डिटेल शेयर की है।
नेटीजन्स का दावा है कि जया किशोरी का बैग “डायर बुक टोट” कंपनी का है। इसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है।
“डायर बुक टोट” बैग कपास से बना होता है, जिसमें अंदर की परत में जानवर की खाल की परत का इस्तेमाल किया जाता है।
एक यूजर ने ये भी दावा किया है कि “डायर बुक टोट” कंपनी गाय के बछड़े के चमड़े का इस्तेमाल करके बैग बनाती है।
जया किशोरी ने अपने इंस्टा स्टोरी से वीडियो हटा दिया है, लेकिन वे अब नेटीजन्स के निशाने पर आ गईं हैं।
एक यूजर ने लिखा- ये दूसरों को सादा जीवन जीने का ज्ञान देती हैं। खुद दो लाख का बैग लेकर चलती हैं। ये पैसा भी चढावा से कमाती हैं।