Hindi

JAPAN ही नहीं रावण की लंका में भी जलते दीप,10 देशों में दिवाली की धूम

Hindi

मां लक्ष्मी,गणेश, सरस्वती जी की होती पूजा

दिवाली या दीपावली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है। पांच दिनी त्यौहार में भगवान कुबेर, धन्वन्तरि, मां लक्ष्मी, गणेश, गोबर्धन महाराज की पूजा- अर्चना की जाती है। 

Image credits: Getty
Hindi

घरों में होती खूब साफ-सफाई

भारत में इस दिवाली के मौके पर घर के हर कोने को साफ किया जाता है। दीवारों को रंग रोगन किया जाता है। अमावस्या पर दीपों की रोशनी से अंधेरे पर विजय पताका फहराई जाती है।

Image credits: Facebook
Hindi

दुनियाभर में मनाई जाती है दिवाली

श्रीलंका, ब्रिटेन, अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में दीपों का पर्व खूब धूमधाम से मनाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका

अमेरिकी के टाइम्स स्कवायर पर बड़ा दिवाली सेलीब्रेशन किया जाता है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन व्हाइट हाउस में दिवाली के मौके पर खास आयोजन करते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ब्रिटेन में भी होती आतिशबाजी

ब्रिटेन अब मिनी वर्ल्ड बन गया है। यहां बड़ी आबादी भारतीयों की रहती है। यहां दिवाली पर खूब रौनक रहती है। इंग्लिशमैन भी होली और दिवाली को खूब धूमधाम से सेलीब्रेट करते हैं ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जापान

भारत के मित्र देश जापान में दिवाली के मौके पर पेड़ों पर लालटेन सजाई जाती है। इस दिन लोग नौका बिहार के लिए निकलते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मलेशिया और सिंगापुर

मलेशिया और सिंगापुर में बड़ी तादाद में हिंदू रहते हैं। यहां दिवाली पर पब्लिक हॉलीडे होता है। लोग अपने घरों में कैंडल, दिए की रोशनी करके त्यौहार को सेलीब्रेट करते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

नेपाल में 5 दिन चलता है ‘स्वान्ति’ पर्व

नेपाल दुनिया का एकमात्र हिंदु देश था। हालांकि अब ये मुल्क भी धर्म निरपेक्ष बन गया है। यहां दिवाली को ‘स्वान्ति’ के रूप में मनाया है। यहां गाय,कुत्ता के साथ कौवे की पूजा की जाती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

‘स्वान्ति’ यानि दिवाली पर्व का सेलीब्रेशन

पहला दिनः कौवे को भोजनी

दूसरा दिन- श्वान भोज कराना

तीसरा दिन- मां लक्ष्मी की पूजा- अर्चना

चौथा दिन: न्यू ईयर सेलीब्रेशन

पांचवा दिनः भाई टीका (भाई दूज जैसा पर्व)

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

श्रीलंका

लंका में तमिल और हिंदू मिल-जुलकर कर रहते हैं । रावण के वध के पश्चात राम ने लंका की कमान विभीषण को सौंप दी थी। इसके बाद यहां मिट्टी के दिए लोग एक - दूसरे को बधाइयां देते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

थाईलैंड

थाईलैंड में दिवाली को क्रियोंध के तौर पर सेलीब्रेट किया जाता है। इस देश में केले की पत्तियों से बनाए दीप जलाए जाते हैं। घरों को रोशन करने के बाद इन्हें नदी में बहाया जाता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पाकिस्तान और बांग्लादेश

पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी दिवाली की धूम दिखाई देती हैं। यहां जमकर आतिशबाजी की जाती है।  

Image Credits: Facebook