Hindi

11 मिनट की मौत, स्वर्ग पहुंचकर लौटी महिला, बताया नरक का भी हाल

Hindi

महिला ने देखा स्वर्ग और नरक?

अमेरिका में कैनसस की एक महिला ने स्वर्ग ही नहीं नरक भी देखने का दावा किया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

11 मिनट की मौत

69 वर्षीय चार्लोट होम्स ने साल 2019 की घटना का जिक्र करते हुए दावा किया कि मेडिकल स्टाफ ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वो 11 मिनट तक ब्रेन डेड हो गई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

महिला को दिया गया CPR

चार्लोट होम्स ने बताया कि उसकी हालत बेहद खराब हो गई थी। मेडीकल स्टाफ ने तकरीबन पांच मिनट उसे कृत्रिम सांस दी, लेकिन वो नहीं उठी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ब्रेन डेड हो गई थी महिला

महिला ने बताया कि वो अपनी ही बॉडी के ऊपर थी। नर्से उसकी छाती को प्रेस करके सांस वापस लाने की कोशिश कर रहीं थी। लेकिन वो तो परमात्मा से मिल चुकी थी। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

फूलों की सुगंध से महक रहा था स्वर्ग

होम्स ने बताया कि वह उन फूलों की सुगंध महसूस कर सकती थी, जो पहले देखे नहीं थे। इसके बाद उसे अहसास हुआ कि ये स्वर्ग है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

चार्लोट होम्स ने दावा किया कि मरने के बाद वो स्वर्ग पहुंच गई थी। यहां उसने घास-पूस, ऊंचे-ऊंचे पेड़ देखे। हर चीज को संगीत में झूमते हुए देखा। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जैसा सोचा उससे ज्यादा खूबसूरत है स्वर्ग

चार्लेट ने बताया कि स्वर्ग उसकी कल्पनाओं से भी ज्यादा सुंदर है। यहां हर जगह पूजा-अर्चना हो रही थी। ये सबकुछ बिल्कुल अद्भुत था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

चार्लोट ने बताया नरक का हाल

स्वर्ग जाते समय चार्लोट होम्स की नरक पर भी निगाह पड़ी । यहां लोगों का तरह- तरह की यातनाएं दी जा रही थी।  

Image credits: SOCIAL MEDIA

गंजी लड़की से था पति का अफेयर ? करवा चौथ पर खुली पोल

आज दिखेगा Hunter Moon, इतने बजे सबसे करीब, टेलीस्कोप से फ्री में देखें

करवा चौथ-शरद पूर्णिमा के चांद में आखिर क्यों है इतना अंतर ?

किसने पी सबसे पहली शराब ! दुनिया के 10 पुराने पियक्कड़ देश