Hindi

बंदर को चाहिए दारू+चखना, पैक से छलकने नहीं देता शराब,देखें Viral Video

Hindi

बंदर को लगी इंसानों जैसी लत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर इंसानों की तरह शराब पीता दिख रहा है।

Image credits: @nitesh_sriv
Hindi

पैक संभालने में माहिर कपि

इस शराबी बंदर की कुशलता ने लोगों को चौंका दिया है, वह बहुत ही सलीके से अपना पैक संभालता है।

Image credits: @nitesh_sriv
Hindi

बंदर जानता है शराब की हर बूंद की कीमत

बंदर न सिर्फ शराब का ग्लास से जाम गटक रहा है, बल्कि उसे छलकने भी नहीं दे रहा।

Image credits: @nitesh_sriv
Hindi

दारू के साथ चाहिए चखना

वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर बीच-बीच में "चखना" भी ले रहा है।

Image credits: @nitesh_sriv
Hindi

बंदर ने खद खोला चिप्स का पैकेट

बंदर चखने का पैकेट भी खुद ही खोलता है। वो इसका रैपर हटाकर चिप्स भी बड़े मजे खाता है।  

Image credits: @nitesh_sriv
Hindi

शराब पीने के बाद भी बंदर ने नहीं खोया होश

बंदर जब गिलास जमीन पर रखता है तो वो लुढकती है, लेकिन ये महाशय फिर से उसे थाम लेते हैं।

Image credits: @nitesh_sriv
Hindi

देखें शराब पीते बंदर का वायरल वीडियो-

Credits: @nitesh_sriv
Hindi

नेटीजन्स ने बंदर को बताया शौकीन

सोशल मीडिया यूजर्स को इस शराबी बंदर की हरकतें पसंद आ रही हैं।

Image credits: @nitesh_sriv
Hindi

अब नेक्सट वीडियो का है इंतजार

नेटीजन्स ने शराब पीने के बाद इसकी हरकतों का वीडियो भी रिलीज करने की डिमांड कर दी है।

Image credits: @nitesh_sriv
Hindi

एशियानेट नहीं करता नशे को प्रमोट

नशा कोई भी हो, इंसान करें या जानवर इसका परिणाम सुखद नहीं हो सकता है। एशियानेट ऐसे व्यसन से बचने की सलाह देता है।

Image credits: @nitesh_sriv

Bhai Dooj पर बहन ने कर दी ऐसी डिमांड? भाई के उड़ गए होश

इस स्त्री में होते हैं बेस्ट पत्नी के सभी गुण

Bhai Dooj Special: क्या आपके घर में भी है हिटलर बहन ?

Diljit Dosanjh ने दिल्ली Concertमें पहनी इतने CR की घड़ी,लगे इतने हीरे