Friendship Day 2024 : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये मैसेज
Viral Aug 04 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Freepik
Hindi
WhatsApp पर हुई मैसेज की बरसात
रविवार यानि 4 अगस्त 2024 की सुबह की शुरुआत सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप डे के मैसेज से हुई ।
Image credits: pinterest
Hindi
मुश्किल वक्त पर होती है दोस्त की पहचान
एक एक्स पोस्ट में लिखा है, "फ्रेंडशिप इस बारे में नहीं है कि आप किसे सबसे लंबे समय से जानते हैं, बल्कि दोस्ती इस बारे में है कि किसने आपका साथ कभी नहीं छोड़ा।"
Image credits: freepik
Hindi
अच्छे दोस्त हर कदम पर देते हैं साथ
अच्छे दोस्त उन स्टार्स की तरह होते हैं, जो आपको हमेशा नहीं दिखते, लेकिन आप जानते हैं कि वे हमेशा आपके लिए तैयार हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
कृष्ण- सुदामा को किया जा रहा याद
कृष्ण और सुदामा की मित्रता अजर- अमर है। इस रिश्ते की पवित्रता को बनाए रखने के लिए ये हमारे रोल मॉडल हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
दोस्त हर हाल में देते हैं साथ
दोस्त वह शख्श है जो हमेशा आपसे प्यार करें, चाहे आप में कमी हो, खूबी हो, गरीबी हो या फिर अमीरी हो।
Image credits: freepik
Hindi
दोस्त दे रहे धोखेबाज से सतर्क रहने की तलाह
इस बार फ्रेंडशिप को नागपंचमी से जोड़कर भी कई मैसेज वायरल हो रहे हैं। जैसे- दोस्ती जमकर करिए, लेकिन आस्तीन के सांप से अलर्ट रहिए।
Image credits: Getty
Hindi
फ्रेंडशिप पर Nag Panchami 2024 की शुभकामनाएं
'ऑफिस दोस्तों' को थैंक्स करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे सिखाया कि किन लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए। ऐसे सभी मित्रों को नागपंचमी की शुभकामनाएं।"