Hindi

क्या होता है डार्क टूरिज्म? Wayanad तबाही के बीच इसकी चर्चा क्यों

Hindi

वायनाड में तबाही

वायनाड में लैंडस्लाइड में अब तक 319 मौतें हो चुकी हैं। रेस्क्यू टीम को लगातार लाशें मिल रही हैं। इस बीच पुलिस ने इन क्षेत्रों में न जाने और डार्क टूरिज्म को लेकर चेतावनी जारी की है

Image credits: Prashanth Albert
Hindi

Dark Tourism क्या है

अब खूबसूरत लोकेशन पर घूमने का ट्रेंड अब पुराना हो चुका है। दुनिया में एक बड़ी आबादी किसी बड़ी आपदा या तबाही वाले इलाके में घूमना पसंद कर रहे हैं। इसे ही डार्क टूरिज्म कहा जाता है।

Image credits: our own
Hindi

डार्क टूरिज्म का उदाहरण

डार्क टूरिज्म में लोग हिंसा या तबाही वाले जगह जाकर पीड़ा और डर महसूस करते हैं। कभी-कभी किसी हादसे के तुरंत बाद उस जगह को देखना चाहते हैं। केरल पुलिस की भी यही चिंता है।

Image credits: Freepik
Hindi

डार्क टूरिज्म क्यों फेमस है

यूक्रेन में चेर्नोबिल जगह है, जहां 1986 में न्यूक्लियर हादसा हुआ। वहां आज भी खतरा बना है। गंभीर बीमारी या मौत हो सकती है लेकिन लोग वहां जाते हैं, यहीं से डार्क टूरिज्म फेमस हुआ।

Image credits: our own
Hindi

भारत में डार्क टूरिज्म

भारत में ज्यादातर लोग डार्क टूरिज्म के लिए लोग पोर्ट ब्लेयर के सेल्यूलर जेल, उत्तराखंड की रूपकुंड झील और जैसलमेर के कुलधरा जैसी जगह जाते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

भारत में ये जगहें क्यों फेमस

अंडमान निकोबर द्वीप में सेल्यूलर जेल में काला पानी की भयानक सजा दी जाती थी।रूपकुंड झील में कई कंकाल मिले थे। कुलधरा गांव को लेकर कहा जाता है कि एक रात गांव के सभी लोग गायब हो गए थे

Image Credits: Freepik