Hindi

Landslide से अब तक 54 मौत...देखें Wayanad में तबाही की 10 तस्वीर

Hindi

केरल में 3 जगहों पर लैंडस्लाइड

केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड (भूस्खलन) से भारी तबाही हुई है। ताबड़तोड़ बारिश की वजह से 3 जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

50 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

लेटेस्ट इंफॉमेशन के मुताबिक इस आपदा में अब तक 54 लोगों  की मौत हो चुकी है। 

Image credits: FACEBOOK
Hindi

हेल्थ मिनिस्टर ने दी थी अपडेट

इससे पहले केरल के हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने हादसे में 47 लोगों की मौत की सूचना दी थी।  इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि दिन चढ़ने तक मौत का आंकड़ा बढ़ा है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

सैकड़ों की संख्या में घायल हुए लोग

वायनाड में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। इसकी तादाद तकरीबन 100 से ज्यादा बताई जा रही है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

तीनों सेनाओं की टुकड़ी लगी बचाव कार्य में

केरल के वायनाड में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए थल सेना और नेवी के अलावा एयरफोर्स के दो विमान राहत कार्यो में लगाए गए हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

घायलों को सरकारी, निजी अस्पतालों में किया गया एडमिट

केरल के चीफ सेक्रेटरी वी वेणु ( Kerala Chief Secretary V Venu ) ने बताया कि केरल में 2-3 बार लैंडस्लाइड हुआ है। 16 घायलों को वायनाड के मेप्पाडी में एडमिट कराया गया है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

केरल से टला नहीं खतरा

उत्तरी केरल में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, इसके लिए एनडीआऱएफ की टीमें लगाई गई हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

पीएम मोदी ने की सीएम विजयन से बात

पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से हादसे को लेकर बात की है। हर तरह की मदद का पूरा भरोसा दिया है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

राहुल गांधी नेसंसद में वायनाड हादसे पर दी जानकारी

संसद में दी गई स्पीच में राहुल गांधी ने मौत का आंकड़ा 70 बताया है। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये आंकड़ा 50 से ज्यादा बताया है।

Image Credits: FACEBOOK