फ्लाइट जर्नी के सीक्रेट्स, एयर होस्टेस की बातें कर देंगी हैरान
Viral Jul 29 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:facebook
Hindi
तेजी से बढ़ रहे फ्लाइट पैसेंजर्स
भारत में बहुत तेजी से एय़र पैसेंजर में बढोतरी हुई है। डोमेस्टिक के साथ इंटरनेशनल रूट पर अब फ्लाइट हाउसफुल चल रही हैं।
Image credits: facebook
Hindi
हवाई जहाज के लिए ETIQUETTE ( शिष्टाचार )
देश में अभी भी हर दिन बड़ी तादाद में नए ( पहली बार फ्लाइट में यात्रा करने वाले पैसेंडर) यात्री फ्लाइट में सफर कर रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को कुछ जानकारी जरुर होना चाहिए।
Image credits: facebook
Hindi
फ्लाइट अटेंडेंट ने दिए पैसेंजर्स को सुझाव
फ्लाइट अटेंडेंट डियाना कास्त्रो ने एक वेबसाइट से अपने 16 सालों के एक्सपीरिेएंस शेयर किया है। उन्होंने कुछ ऐसी बातें बताई जो पैसेंजर को जरुर जाननी चाहिए ।
Image credits: facebook
Hindi
सही समय, सही जगह रखे लगेज
प्लेन पैसेंजर्स को अपने हैंड बैग्स को लगेज कंपार्टमेंट में ठूसने से बचना चाहिए । ट्रेन की तरह निकलने वाली जगह पर इस पार्क ना करें। इससे दूसरे पैसेंजर्स को परेशानी होती है।
Image credits: facebook
Hindi
उतरने में ना करें जल्दबाजी
फ्लाइट लैंड करने के बाद उतरने की जल्दबाजी ना करें। पहले आगे के पैंसेजर्स को निकलना देना चाहिए ।
Image credits: facebook
Hindi
यूज्ड पैकेट एयर होस्टेस को ना पकड़ाएं
पैसेंजर्स को वामटिंग भी हो जाती है, इसके लिए सिक बैग्स दिया जाता है। इसे एय़रहोस्टेस को देने की बजाए सीट के नीचे रखना चाहिए।
Image credits: facebook
Hindi
बॉडी को कवर करने वाले कपड़े पहने
डियाना ने फ्लाइट में शॉर्टस अवॉइड करने की सलाह दी है। दरअसल हवाई जहाज की सीटों पर कई तरह के वायरस हो सकते हैं जो आपको बीमार कर सकते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
फ्लाइट की विंडो से बनाए रखें दूरी
फ्लाइट की विंडो से सिर टिकाकर सोना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे कीटाणु आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
टॉयलेट में रखें ये सावधानी
टॉयलेट यूज करते समय भी एहतियात रखना चाहिए हो सके तो टिशु पेपर से स्विच ऑन -ऑफ करें।