आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे हो गए हैं। पूरा देश वीर सैनिकों को याद कर रहा है। इस वॉर में उनकी बहादुरी के कई किस्से सामने आए, एक रवीना टंडन से भी जुड़ा है।
साल 1999 में कारगिल वॉर हुआ। तब कई भारतीय सैनिक शहीद हुए। जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौजियों से शवों की मांग की तो जवाब मिला रवीन टंडन, माधुरी दीक्षित को भेज दो शव दे देंगे।
कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना की ये मांग बचकानी थी। इसका जवाब भी उनको मिला। दरअसल, उन दिनों भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित का क्रेज था।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस रवीना टंडन हैं। जिसका असर उनके सैनिकों पर भी दिखा।
कारगिल युद्ध के दौरान इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान में एक मिसाइल दागी, जिस पर 'रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को' लिखा था। मिसाइल पर दिल और तीर भी बना था।
भारतीय सेना के इस जबरदस्त ट्रोलिंग लेवल की चर्चा भारत-पाकिस्तान के साथ ही पूरी दुनिया में हुई। इस मिसाइल की फोटो भी अगले दिन कई अखबारों में छपी थी।
इस घटना को लेकर एक न्यूज पोर्टल को रवीना टंडन ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी काफी देर बात चली थी। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों से मसले हल करने की अपील भी की।