कारगिल वॉर : पाक सेना को महंगा पड़ा था इस हीरोइन का नाम, जानें किस्सा
Viral Jul 26 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
कारगिल विजय दिवस
आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे हो गए हैं। पूरा देश वीर सैनिकों को याद कर रहा है। इस वॉर में उनकी बहादुरी के कई किस्से सामने आए, एक रवीना टंडन से भी जुड़ा है।
Image credits: Instagram
Hindi
कारगिर वॉर से रवीना टंडन के नाम का कनेक्शन
साल 1999 में कारगिल वॉर हुआ। तब कई भारतीय सैनिक शहीद हुए। जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौजियों से शवों की मांग की तो जवाब मिला रवीन टंडन, माधुरी दीक्षित को भेज दो शव दे देंगे।
Image credits: our own
Hindi
पाकिस्तानी सैनिकों ने क्यों की ऐसी मांग
कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना की ये मांग बचकानी थी। इसका जवाब भी उनको मिला। दरअसल, उन दिनों भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित का क्रेज था।
Image credits: Getty
Hindi
पाक पीएम भी ले चुके थे रवीना टंडन का नाम
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस रवीना टंडन हैं। जिसका असर उनके सैनिकों पर भी दिखा।
Image credits: Getty
Hindi
भारतीय सेना ने दागी रवीना टंडन नाम की मिसाइल
कारगिल युद्ध के दौरान इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान में एक मिसाइल दागी, जिस पर 'रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को' लिखा था। मिसाइल पर दिल और तीर भी बना था।
Image credits: X Twitter
Hindi
भारतीय सेना के जवाब की दुनियाभर में चर्चा
भारतीय सेना के इस जबरदस्त ट्रोलिंग लेवल की चर्चा भारत-पाकिस्तान के साथ ही पूरी दुनिया में हुई। इस मिसाइल की फोटो भी अगले दिन कई अखबारों में छपी थी।
Image credits: our own
Hindi
रवीना टंडन का रिएक्शन कैसा रहा
इस घटना को लेकर एक न्यूज पोर्टल को रवीना टंडन ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी काफी देर बात चली थी। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों से मसले हल करने की अपील भी की।