Viral

काला चश्मा पहना या गुनगुनाया गाना... यहां मिलती है मौत की सजा!

Image credits: Freepik

दुल्हन नहीं पहन सकतीं सफेद गाउन

किम जोंग के देश उत्तर कोरिया में शादी के वक्त दुल्हन सफेद गाउन नहीं पहन सकती हैं। दरअसल, दक्षिण कोरिया में शादी में दुल्हने सफेद गाउन पहनती हैं और किम जोंग उसे दुश्मन देश मानते हैं

Image credits: Pexels

सफेद गाउन पहन लें तो क्या होगा

किम जोंग उन का आदेश है कि अगर कोई लड़की शादी में सफेद गाउन पहनती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। दक्ष‍िण कोर‍िया की यूनिफ‍िकेशन मिन‍िस्‍ट्री रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

Image credits: Pexels

शादी वाले घर की तलाशी

रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ कोरिया में सुरक्षाबल जिस घर में शादी है, उसमें घुसकर तलाशी लेते हैं। साउथ कोरिया के कल्चर वाले कपड़े पहनने मिलने पर सजा दी जाती है।फैशनेबल कपड़ों पर रोक है

Image credits: Pexels

दुल्हन को पीठ पर उठाना है गुनाह

नॉर्थ कोरिया में दूल्‍हा अपनी पीठ पर दुल्‍हन को नहीं उठा सकता है। ऐसा करने पर कड़ी से कड़ी सजा मिल सकती है।

Image credits: Pexels

लोगों के चेक होते हैं फोन

रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के लोगों की वहां के सुरक्षाबल फोन चेक करते हैं। वे देखते हैं कि कहीं कोई दक्षिण कोरिया के किसी शख्स के संपर्क में तो नहीं है।

Image credits: freepik

गाना सुनने पर मौत की सजा

रिपोर्ट में बताया गया है कि, उत्तर कोरिया में अगर कोई दक्ष‍िण कोर‍िया का गाना सुनते या गाते हुए पाया गया तो उसे मौत की सजा तक दी जा सकती है।

Image credits: Getty

गाना सुनना है अपराध

कुछ दिनों पहले 22 साल के लड़के को दक्षिण कोरियाई म्यूजिक सुनने और वहां की फिल्मों की सीडी बेचने पर फांसी पर लटका दिया गया था। हालांकि, उत्तर कोरिया ने इसे मनगढ़ंत रिपोर्ट बताया था।

Image credits: Getty

उत्तर कोरिया का कानून

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में उत्‍तर कोर‍िया ने एक कानून बनाया, जिसमें दक्षिण कोरियाई फ‍िल्‍में देखना या सीडी बांटने पर मौत की सजा का प्रावधान था।

Image credits: Freepik

काला चश्मा पहनने पर सजा

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया में काला चश्मा पहनना क्राइम है। ऐसा करने पर खैर नहीं होती है। काला चश्मा पहनने पर किम जोंग की प्रशासन ने रोक लगाया है। ऐसा करने पर सजा मिल सकती है।

Image credits: Freepik