रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया इस वक्त बड़े खाद संकट से जूझ रहा है। इस कारण फसलें खराब हो सकती हैं। ऐसे में वहां के तानाशाह किम जोंग उन ने खाद संकट दूर करने एक फरमान सुनाया है।
Kim Jong Un ने उत्तर कोरियाई लोगों को पॉटी इकट्ठा कर देने को कहा है, ताकि फसलों के लिए खाद की कमी पूरी हो सके। हर किसी को 10 किलो मल इकट्ठा कर खाद फैक्ट्री को देने का आदेश है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किम जोंग का यह आदेश ऐसे वक्त आया है, जब कुछ दिनों पहले ही उत्तर कोरिया की तरफ से मल से भरे गुब्बारे दक्षिण कोरिया भेजे जा रहे थे।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि उत्तर कोरियाई तानाशाह के इस आदेश से परेशान है, क्योंकि अक्सर ऐसा आदेश सर्दियों में दिया जाता है लेकिन इस बार गर्मियों में ही दिया गया है, जो काफी गंदा है
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, रयांगगांग प्रांत के शख्स ने बताया कि पॉटी इकट्ठा करने से बचने के लिए 5,000 वॉन यानी करीब 500 रुपए देने पड़ेंगे, जो वहां की गरीबी के हिसाब से बड़ी रकम है।
उस शख्स ने बताया कि वहां के लोगों को स्थानीय स्तर पर पार्टी मीटिंग में मल सुखाने का आदेश दिया गया है। जिससे लोगों में नाराजगी है। इस मौसम में गंदगी और मक्खियां काफी ज्यादा होती है।