Hindi

पॉटी करो, सुखा कर दो...इस देश के लोगों को मिला अजीबो-गरीब फरमान!

Hindi

अजीबो-गरीब फरमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया इस वक्त बड़े खाद संकट से जूझ रहा है। इस कारण फसलें खराब हो सकती हैं। ऐसे में वहां के तानाशाह किम जोंग उन ने खाद संकट दूर करने एक फरमान सुनाया है।

Image credits: Getty
Hindi

पॉटी इकट्ठा करने का आदेश

Kim Jong Un ने उत्तर कोरियाई लोगों को पॉटी इकट्ठा कर देने को कहा है, ताकि फसलों के लिए खाद की कमी पूरी हो सके। हर किसी को 10 किलो मल इकट्ठा कर खाद फैक्ट्री को देने का आदेश है।

Image credits: freepik
Hindi

कब आया फरमान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किम जोंग का यह आदेश ऐसे वक्त आया है, जब कुछ दिनों पहले ही उत्तर कोरिया की तरफ से मल से भरे गुब्बारे दक्षिण कोरिया भेजे जा रहे थे।

Image credits: our own
Hindi

तानाशाह का आदेश, जनता परेशान

रिपोर्ट्स में बताया गया कि उत्तर कोरियाई तानाशाह के इस आदेश से परेशान है, क्योंकि अक्सर ऐसा आदेश सर्दियों में दिया जाता है लेकिन इस बार गर्मियों में ही दिया गया है, जो काफी गंदा है

Image credits: Getty
Hindi

आदेश न मानने पर सजा

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, रयांगगांग प्रांत के शख्स ने बताया कि पॉटी इकट्ठा करने से बचने के लिए 5,000 वॉन यानी करीब 500 रुपए देने पड़ेंगे, जो वहां की गरीबी के हिसाब से बड़ी रकम है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या है नाराजगी

उस शख्स ने बताया कि वहां के लोगों को स्थानीय स्तर पर पार्टी मीटिंग में मल सुखाने का आदेश दिया गया है। जिससे लोगों में नाराजगी है। इस मौसम में गंदगी और मक्खियां काफी ज्यादा होती है।

Image Credits: Getty