Viral

ये दो कुत्ते थे मीम दुनिया के बेताज बदशाह, एक की हुई मौत

Image credits: @traxstarrr

Doge और Cheems दो डॉग्स

Doge और Cheems दो ऐसे डॉग्स थे, जिनका इस्तेमाल ज्यादातर मीम्स को बनाने के लिए किया जाता था।

Image credits: Social media

Doge और Cheems की खबर

भारतीय क्रिएटर्स Doge और Cheems की तस्वीरों का इस्तेमाल खूब करते थे। अब ये दोनों डॉग्स इस दुनिया में नहीं हैं।

Image credits: Social media

Doge की मौत आज सुबह यानी 24 मई

Cheems की मौत साल 2023 में ही हो गई थी, जबकि, Doge की मौत आज सुबह यानी 24 मई की सुबह हुई।

Image credits: Social media

शीबा इनू (Shiba Inu) ब्रीड का डॉग

शीबा इनू (Shiba Inu) ब्रीड का डॉग जिसे दुनिया काबोसू (Kabosu) या Doge के नाम से जानती थी, आज सुबह 7:50 पर उसकी मृत्यु हो गई।

Image credits: Social media

Doge डॉग के मालिक अत्सुको साटो

Doge डॉग के मालिक अत्सुको साटो ने कुत्ते की मौत की सूचना मीडिया और सोशल मीडिया को दी।

Image credits: Social media

डॉगक्वाइन नाम की क्रिप्टोकरेंसी

मीम्स के अलावा काबोसू की तस्वीर को एक डॉगक्वाइन नाम की क्रिप्टोकरेंसी के लोगो में भी इस्तेमाल किया गया था।

Image credits: Social media

एलन मस्क ने काबोसू की तस्वीर

ट्विटर को खरीदने के बाद पिछले साल अप्रैल में एलन मस्क ने काबोसू की तस्वीर को ट्विटर के लोगो के तौर पर इस्तेमाल किया था।

Image credits: @ElonMuskAOC

Doge की तह Cheems भी पूरी दुनिया में वायरल था

Doge की तह Cheems भी पूरी दुनिया में वायरल था। इस डॉग की तस्वीर के जरिए कई तरह के मीम क्रिएट किए गए थे।

Image credits: Social media

Cheems डॉग की मौत

साल 2023 अगस्त में कैंसर की वजह से Cheems डॉग की मौत हो गई थी।

Image credits: Social media