UK में शुरु होगा Ambani wedding का जश्न, Prince Harry होंगे शामिल !
Viral Jul 26 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
अनंत अंबानी- रधिका मर्चेंट बने जीवनसाथी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रॉयल वेडिंग मुंबई में संपन्न हुई थी। इससे पहले जामनगर और इटली में प्री वेडिंग इवेंट का आयोजन किया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अंबानी इवेंट में पूरी दुनिया से आए विदेशी मेहमान
मुंबई में जियो कन्वेंशन सेंटर में 12 जुलाई को शादी समारोह का आयोजन किया गया था। आशीर्वाद समारोह, मंगल उत्सव में देश- विदेश से आए मेहमानों ने शिरकत की थी।
Image credits: instagram
Hindi
अब यूके में होगी अंबानी की पार्टी
अब एक बार फिर अनंत और राधिका की शादी का जश्न शुरु होने वाला है। इस बार पार्टी लंदन में आयोजित की जाएगी ।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोक पार्क कंट्री क्लब में होगा इवेंट
बकिंघमशायर के स्टोक पार्क कंट्री क्लब में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए एक बार फिर बड़ा इवेंट का आयोजन अंबानी फैमिली करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
शाही परिवार होगा अंबानी इवेंट में शामिल
द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, प्रिंस हैरी और ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के यूके इस इवेंट में शिरकत कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रिटेन का शाही परिवार देगा अनंत अंबानी को आशीर्वाद
अफवाहों पर भरोसा करें तो ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल भी अंबानी के गेस्ट होंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
यूके में खरीदी अरबों की होटल
7 स्टार स्टोक पार्क कंट्री क्लब होटल को अंबानी फैमिली ने साल 2021 में 614 करोड़ में खरीदा था । अब आने वाले दो महीने अनंत-राधिका यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे।
Image credits: Social media
Hindi
स्टोक पार्क में सितंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री बंद
ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक लंदन का स्टोक पार्क होटल अगले दो महीने के लिए बुक किया गया है। गोल्फ कोर्स क्लब के 850 मेंबर्स की एंट्री पर भी बैन लगा दिया गया है।