Hindi

दुनिया के 3 सबसे खतरनाक शहर, 2 भारत के पड़ोस में, दूर से भी ना गुजरे!

Hindi

क्रिमिनल के पसंदीदा बने कुछ खास शहर

दुनिया के कई शहर अब रहने लायक नहीं बचे हैं। आतंकियों, अपराधियों की शरण स्थली बनने के बाद यहां हर दिन बम ब्लास्ट, गोलीबारी की घटनाएं सामने आती हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

पाकिस्तान के टॉप मीडिया समूह डॉन की रिपोर्ट

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जुलाई की फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक कराची को 100 में से 93.12 रेटिंग के साथ पर्यटकों के लिए दूसरा सबसे जोखिम भरा शहर माना गया है।

Image credits: facebook
Hindi

डॉन ने अमेरिकी विदेश विभाग का भी दिया हवाला

Dawn की रिपोर्ट में कहा गया है कि US State Department ने अपने देश को पर्यटकों को सलाह दी है कि कराची जाने से बचे। इसे दूसरा सबसे खराब (second-worst) शहर बताया गय़ा है ।

Image credits: facebook
Hindi

अमेरिका विदेश विभाग ने जारी की एडवाइजरी

कराची और यांगून जैसे शहरों में पर्सनल सिक्योरिटी का जोखिम सबसे ज्यादा है। यहां हिंसा, आतंकी गतिविधियां बहुत कॉमन हैं।  

Image credits: facebook
Hindi

कराची की पॉल्युशन क्वालिटी भी है बदतर

कराची चौथा सबसे बड़ा infrastructure security risks है, जो शहर के क्वालिटी को दर्शाता है।

Image credits: Twitter
Hindi

वेनेजुएला का कराकस टॉप पर

खतरनाक शहरों की लिस्ट में वेनेजुएला का कराकस ( caracas venezuela ) टॉप पर है, जिसे पूरे 100 मार्क्स दिए गए हैं। यहां जाना खतरे से खाली नहीं है।

Image credits: facebook
Hindi

म्यांमार का यांगून तीसरे स्थान पर

भारत के पड़ोस में स्थित म्यांमार का यांगून शहर को 100 में से 91.67 स्कोर दिया गया है। ये शहर टूरिस्ट रिस्क के हिसाब से तीसरे स्थान पर है।

Image credits: facebook
Hindi

60 शहरों को किया गया कम्पेयर

फोर्ब्स Consultant ने कहा कि पर्यटकों के लिए सबसे अधिक और सबसे कम जोखिम वाले शहरों के हालात  उजागर करने के लिए, सात प्रमुख मैट्रिक्स में 60 अंतरराष्ट्रीय शहरों की तुलना की गई है।

Image Credits: facebook