दुनिया के कई शहर अब रहने लायक नहीं बचे हैं। आतंकियों, अपराधियों की शरण स्थली बनने के बाद यहां हर दिन बम ब्लास्ट, गोलीबारी की घटनाएं सामने आती हैं।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जुलाई की फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक कराची को 100 में से 93.12 रेटिंग के साथ पर्यटकों के लिए दूसरा सबसे जोखिम भरा शहर माना गया है।
Dawn की रिपोर्ट में कहा गया है कि US State Department ने अपने देश को पर्यटकों को सलाह दी है कि कराची जाने से बचे। इसे दूसरा सबसे खराब (second-worst) शहर बताया गय़ा है ।
कराची और यांगून जैसे शहरों में पर्सनल सिक्योरिटी का जोखिम सबसे ज्यादा है। यहां हिंसा, आतंकी गतिविधियां बहुत कॉमन हैं।
कराची चौथा सबसे बड़ा infrastructure security risks है, जो शहर के क्वालिटी को दर्शाता है।
खतरनाक शहरों की लिस्ट में वेनेजुएला का कराकस ( caracas venezuela ) टॉप पर है, जिसे पूरे 100 मार्क्स दिए गए हैं। यहां जाना खतरे से खाली नहीं है।
भारत के पड़ोस में स्थित म्यांमार का यांगून शहर को 100 में से 91.67 स्कोर दिया गया है। ये शहर टूरिस्ट रिस्क के हिसाब से तीसरे स्थान पर है।
फोर्ब्स Consultant ने कहा कि पर्यटकों के लिए सबसे अधिक और सबसे कम जोखिम वाले शहरों के हालात उजागर करने के लिए, सात प्रमुख मैट्रिक्स में 60 अंतरराष्ट्रीय शहरों की तुलना की गई है।