Hindi

दुनिया की सबसे पुरानी शैंपेन ! 175 साल पुरानी शराब, अभी भी पीने योग्य

Hindi

क्या ये है दुनिया की सबसे पुरानी शैंपेन

पोलिश गोताखोरों ( Polish divers ) टीम ने हाल ही में दुनिया की Oldest शैंपेन को खोज निकाला है।

Image credits: Tomasz Stachura facebook
Hindi

19 वीं सदी की शुरुआत में डूबा जहाज मिला

पोलिश गोताखोरों की टीम को समंदर में 19वीं सदी में डूबा एक जहाज मिला है। इसमें शैंपेन की सैकड़ों बंद बोतलें मिली है ।

Image credits: Tomasz Stachura facebook
Hindi

गोताखरों को मिला शिप का मलबा

Polish divers की टीम, बाल्टिटेक, स्वीडिश तट से दूर Baltic Sea में खोज में जुट हुए थे। इस दौरान उन्हें एक शिप का मलबा नज़र आया।

Image credits: Tomasz Stachura facebook
Hindi

मिनरल बॉटर की भी मिली बोतलें

सूत्रों के मुताबिक इस मलबे में चीनी मिट्टी के बरतन, मिनरल बाटर और बड़ी संख्या में शैम्पेन की बॉटल मिली हैं।

Image credits: Tomasz Stachura facebook
Hindi

शैंपेन का मिला खजाना!

टीम लीडर टोमाज़ स्टाचुरा ने कहा, "मैं 40 वर्षों से गोताखोरी कर रहा हूं, और अक्सर ऐसा होता है कि हमें मलबे में एक या दो बोतलें मिलती हैं, लेकिन इतनी सारी बॉटल मेरे लिए पहली बार है।

Image credits: Tomasz Stachura facebook
Hindi

175 साल पहले शुरु हुआ शैंपेन का प्रोडक्शन

हिस्ट्री के जानकारों के मुताबिक शैंपेन का प्रोडक्शन साल 1850 और 1867 के बीच किया जाना शुरु किया गया था, इसे दुनिया की सबसे पुरानी शैंपेन माना जाता है।

Image credits: Tomasz Stachura facebook
Hindi

पीने योग्य हो सकती है शैंपेन

जानकारों का मानना ​​है कि बाल्टिक सागर की ठंडी, अंधेरी गहराइयों में मिली ये शैंपेन की बॉटल भले ही 175 साल पुरानी हैं, लेकिन शैंपेन अभी भी पीने योग्य हो सकती है।

Image Credits: Tomasz Stachura facebook