Hindi

चीन की जमी पर खड़ी होकर Indian influencer ने उड़वाया खुद का मजाक

Hindi

जसप्रीत कौर को सोशल मीडिया पर सुनाई खरी खोटी

जसप्रीत कौर ( Indian influencer Jaspreet Kaur ) ने अपनी चीन यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को बेइज्जत करने की कोशिश की । इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Image credits: @jaspreet kaur instagram
Hindi

मीट की दुकान पर जसप्रीत ने कहा

वीडियो की शुरुआत में जसप्रीत कौर एक मीट की दुकान पर पहुंचती हैं।  वे शॉप कीपर से कहती हैं, "जैसे आप लोग दुनिया को कोरोना दे सकते हैं, तो क्या मैं आपको ट्रामा दे सकती हूं?"

Image credits: @jaspreet kaur instagram
Hindi

लोकल मार्केट में लोगों के कपड़ों पर उठाए सवाल

जसप्रीत एक लोकल मार्केट में खड़े लोगों को बेइज्जत करते हुए कहती है, आपके ये कपड़े गुच्ची की कॉपी हैं ना। हमारे दिल्ली के सरोजनी मार्केट में खूब बिकते हैं।

Image credits: @jaspreet kaur instagram
Hindi

शराबी से भी किए सवाल - जवाब

चीन में  फुटपाथ पर बैठकर शराब पी रहे शख्स को भी जसप्रीत ने नहीं छोड़ा। 

Image credits: @jaspreet kaur instagram
Hindi

कहीं गिर तो नहीं जाएगा ये ओव्हर ब्रिज : जसप्रीत

जसप्रीत ने ओव्हर ब्रिज के नीचे खड़े लोगों से कहा, ये गिर तो नहीं जाएगा। चीन का बना है, इसलिए सेफ्टी की वजह से पूछ रही हूं।

Image credits: @jaspreet kaur instagram
Hindi

चीनी लोगों की हाइट पर कसा तंज

जसप्रीत इस वीडियो में कहती दिख रही है, चीन ने भले ही बिल्डिंग ऊंची बनाई हो, लेकिन लोग तो यहां के ठिगने ही हैं। 

Image credits: @jaspreet kaur instagram
Hindi

चीन में सड़क किनारे गंदगी पर किया भद्दा कॉमेन्ट

चीन में सड़क किनारे गंदगी को भारत के स्वच्छ अभियान से जोड़ती दिखी जसप्रीत कौर । 

Image credits: @jaspreet kaur instagram
Hindi

जसप्रीत का ये वीडियो हुआ वायरल

मार्च में पोस्ट किया गया वीडियो हाल ही में वायरल हो गया है, जिसे 11.2 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

Credits: @Jaspreet Kaur instagram