साबुन-चूड़ियां, अखबार से बनाए Ganesh Ji,वायरल हो रहीं अजब-गजब तस्वीरें
Hindi

साबुन-चूड़ियां, अखबार से बनाए Ganesh Ji,वायरल हो रहीं अजब-गजब तस्वीरें

घर-घर विराजे गणपति
Hindi

घर-घर विराजे गणपति

भारत में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। जगह-जगह बेहद भव्य आकर्षक प्रतिमाओं की स्थापना की गई है।

Image credits: Getty
मुंबई में लाल बागचा राजा
Hindi

मुंबई में लाल बागचा राजा

महाराष्ट्र के मुंबई में लाल बागचा राजा में भक्तों की बड़ी आस्था है। इस बार बेहद आकर्षक प्रतिमा पंडाल में स्थापित की गई है।

Image credits: facebook
हैदराबाद में स्थापित की गई 70 फीट ऊंची प्रतिमा
Hindi

हैदराबाद में स्थापित की गई 70 फीट ऊंची प्रतिमा

इस साल आंध्र प्रदेश-तेलंगाना की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा हैदराबाद के खैरताबाद में स्थापित की गई है, जिसकी ऊंचाई 70 फीट है। 150 कारीगरों ने इस मूर्ति को तैयार किया है।

Image credits: facebook
Hindi

"सप्तमुख महा गणपति"

हैदराबाद "सप्तमुख महा गणपति" की मूर्ति मिट्टी, लोहे से बनाई गई है। इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

Image credits: facebook
Hindi

कांच की चूड़ियों की गणेश मूर्ति

ओडिशा के एक युवा संगठन, फ्रेंड्स यूनियन ऑर्गनाइजेशन ने 25,000 कांच की चूड़ियों से 15 फुट ऊंची गणेश प्रतिमा तैयार की है।

Image credits: facebook
Hindi

इको-फ्रेंडली अखबार की मूर्ति

, शिल्पकार मोरेश्वर पवार ने अखबारों का इस्तेमाल करके 10 फुट की गणेश मूर्ति बनाई है। ये इकोफ्रेंडली मूर्ति है, जो आसानी से पानी में घुल सकती है।

Image credits: facebook
Hindi

साबुन से बनाई गणेश मूर्ति

गुजरात के सूरत में एक महिला ने 2,655 किलोग्राम साबुन से भगवान गणेश की शानदार मूर्ति बनाई है।

Image credits: facebook
Hindi

89 फीट ऊंची गणेश मूर्ति

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एसवी इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट्स ने 89 फीट ऊंची गणेश मूर्ति स्थापित की है, जो इस स्टेट की सबसे ऊंची मूर्ति है।

Image credits: facebook

Tripti Dimri के अंदाज में भाभी ने लगाई आग, Hot Look की रील Viral

सांप ही नहीं, ये जानवर भी लेता है इंसानों से जानलेवा बदला!

पृथ्वी के होते मम्मी पापा, तो इस बात पर पड़ती डांट..

Ganesh Chaturthi पर बप्पा से चतुराई, भक्त को मिली ऐसी नसीहत