Hindi

जरा संभल के? Nagin ही नहीं ये जानवर भी लेता है इंसानों से जानलेवा बदला

Hindi

भेड़िया भी लेता है Revenge

नागिन बदला लेती है, लेकिन क्या कोई और जानवर भी बदला लेता है । बीते कुछ समय से हिंसक हुए भेड़़ियों की कहानी तो कुछ इसी तरफ इशारा कर रही है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

यूपी में भेड़ियों का खौफ

उत्तरप्रदेश के बहराइच और आसपास के इलाकों में भेड़िया ने आतंक मचाया हुआ है। इस हिंसक जीव ने 9 बच्चों समेत 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।

Image credits: ChatGPT
Hindi

बच्चों को बचाने रतजगा कर रहे ग्रामीण

बहराइच के महसी तहसील के लोग अभी भी रातों को जागकर घरों की रखवाली में जुटे हुए हैं।

Image credits: ChatGPT
Hindi

अपने बच्चों को लेकर बेहद पजेसिव रहता है भेड़िया

भेड़िया समूह में रहने वाला जानवर है, कई रिसर्च में दावा किया गया है कि उसके बच्चों को नुकसान पहुंचाने वालों पर वो हिंसक हो जाता है।

Image credits: ChatGPT
Hindi

इंसानी बस्तियों पर पहले भी कर चुके हमला

यूपी में बहराइच की इस घटना के दो दशक पहले प्रतापगढ़- जौनपुर इलाकों में भेडियों ने 50 से ज्यादा लोगों की जान लेली थी।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

मेल-फीमेल भेड़िया ने मचाया आतंक

वन विभाग ने पड़ताल कि तो पता चला कि इंसानों पर हमला एक नर-मादा भेड़िया कर रहे हैं। 

Image credits: FACEBOOK
Hindi

बच्चे पर हमला बरदास्त नहीं कर पाते भेड़िया

तब ऐसा अंदेशा जताया गया था कि भेड़िया के बच्चों को नुकसान पहुंचाने की वजह से वो इंसान पर हमलावर हुए हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

वन विभाग ने जताया अंदेशा

बहराइच में भेड़ियों का हिंसक होना भी कुछ इस तरफ ही इशारा कर रहा है कि उसके बच्चों को इंसान ने नुकसान पहुंचाया होगा। इस वजह वो अब गांव पर हमला कर रहे हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

यूपी के बहराइच में इंसानों पर हमले के लिए दो भेड़ियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। वन विभाग इनकी तलाश में मुस्तैदी से जुटा हुआ है।  

Image credits: FACEBOOK
Hindi

इंसान के दखल पर हिंसक हो जाता है भेड़िया

वन विभाग गांव वालों से ये भी जानकारी जुटा रहा है कि किस जगह पर भेड़िया के बच्चों या उनके शिकार की जगह को इंसानों ने बर्बाद कर दिया है।

Image Credits: FACEBOOK