नागिन बदला लेती है, लेकिन क्या कोई और जानवर भी बदला लेता है । बीते कुछ समय से हिंसक हुए भेड़़ियों की कहानी तो कुछ इसी तरफ इशारा कर रही है।
उत्तरप्रदेश के बहराइच और आसपास के इलाकों में भेड़िया ने आतंक मचाया हुआ है। इस हिंसक जीव ने 9 बच्चों समेत 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।
बहराइच के महसी तहसील के लोग अभी भी रातों को जागकर घरों की रखवाली में जुटे हुए हैं।
भेड़िया समूह में रहने वाला जानवर है, कई रिसर्च में दावा किया गया है कि उसके बच्चों को नुकसान पहुंचाने वालों पर वो हिंसक हो जाता है।
यूपी में बहराइच की इस घटना के दो दशक पहले प्रतापगढ़- जौनपुर इलाकों में भेडियों ने 50 से ज्यादा लोगों की जान लेली थी।
वन विभाग ने पड़ताल कि तो पता चला कि इंसानों पर हमला एक नर-मादा भेड़िया कर रहे हैं।
तब ऐसा अंदेशा जताया गया था कि भेड़िया के बच्चों को नुकसान पहुंचाने की वजह से वो इंसान पर हमलावर हुए हैं।
बहराइच में भेड़ियों का हिंसक होना भी कुछ इस तरफ ही इशारा कर रहा है कि उसके बच्चों को इंसान ने नुकसान पहुंचाया होगा। इस वजह वो अब गांव पर हमला कर रहे हैं।
यूपी के बहराइच में इंसानों पर हमले के लिए दो भेड़ियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। वन विभाग इनकी तलाश में मुस्तैदी से जुटा हुआ है।
वन विभाग गांव वालों से ये भी जानकारी जुटा रहा है कि किस जगह पर भेड़िया के बच्चों या उनके शिकार की जगह को इंसानों ने बर्बाद कर दिया है।