यहां 18 साल से हो रही है Same Sex Marriage, जानें सपोर्ट में और कौन?
Hindi

यहां 18 साल से हो रही है Same Sex Marriage, जानें सपोर्ट में और कौन?

अमेरिका
Hindi

अमेरिका

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में 26 जून 2015 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समलैंगिक विवाह को वैध कर दिया गया था।

Image credits: Pexels
जर्मनी
Hindi

जर्मनी

समलैंगिक विवाह की मान्यता जर्मनी (Germany) में भी है। 1 अक्टूबर 2017 से वहां सेम सेक्स मैरिज वैलिड कर दिया गया है।

Image credits: Pexels
ब्रिटेन
Hindi

ब्रिटेन

यूनाइटेड किंगडम के सभी हिस्सों में सेम सेक्स मैरिज वैलिड है। मार्च 2014 से इंग्लैंड और वेल्स में, दिसंबर 2014 से स्कॉटलैंड और जनवरी 2020 से उत्तरी आयरलैंड में इसे मान्यता मिली।

Image credits: Pexels
Hindi

फ्रांस

एक और देश फ्रांस (France) में भी समलैंगिक विवाह को मान्यता मिली है। 18 मई 2013 से वहां सेम सेक्स मैरिज को वैध कर दिया गया है।

Image credits: Pexels
Hindi

कनाडा

हाल ही में भारत से विवाद को लेकर चर्चा में रहा कनाडा भी समलैंगिक विवाह को मान्यता देता है। 20 जुलाई 2005 से वहां सेम सेक्स मैरिज वैलिड कर दिया गया था।

Image credits: Pexels
Hindi

इटली

इटली की बात करें तो वहां समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं दी गई है। हालांकि, 2016 में देश में समलैंगिक लोगों के संघों को वैध माना गया था। ऐसे कपल को कुछ कानूनी मान्यता मिली है।

Image credits: Pexels
Hindi

रूस

दुनिया के एक और ताकतवर देश रूस में भी समलैंगिक विवाह को वैध नहीं माना गया है। वहां LGBTQ के अधिकारों को प्रतिबंधित करने वाले कुछ कानून भी बनाए गए हैं।

Image credits: Pexels

गाजा पट्टी का दाना-पानी बंद, चौतरफा घेरकर हमला कर रहा इजराइल

PHOTOS : इजराइल से पंगा पड़ा भारी, खून के आंसू रोने पर मजबूर हुआ हमास

इजराइल ही नहीं इन देशों में भी बसते हैं यहूदी, जानें कहां कितनी आबादी

इजराइल के लोगों की उम्र कितनी होती है, जानें कितने साल तक जीते हैं?