Viral

इजराइल ही नहीं इन देशों में भी बसते हैं यहूदी, जानें कहां कितनी आबादी

Image credits: Getty

इजराइल क्यों चर्चा में

चरमपंथी संगठन हमास से युद्ध को लेकर एक बार फिर इजराइल चर्चा में है। अब तक बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है। इजराइल का कहना है कि वह हमास का अस्तित्व ही खत्म कर देगा।

Image credits: Getty

दुनिया में सबसे ज्यादा यहूदी कहां

इजरायल दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा यहूदी रहते हैं। साल 1948 में यहूदियों ने अपना अलग देश बनाया, जिसका नाम इजरायल रखा। इसके बाद इसके कई दुश्मन बन गए।

Image credits: Getty

इजराइल में कितने यहूदी रहते हैं

इजरायल यहूदियों का देश कहा जाता है. यहां यहूदियों की कुल संख्या की बात करें तो ये 70 लाख के आसपास है। इजराइल की कुल आबादी का करीब 74% यहूदी ही हैं।

Image credits: Getty

दुनिया में कुल कितने यहूदी हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में कुल यहूदियों की आबादी 1 करोड़ 74 लाख करीब है। दुनिया की 43 फीसदी यहूदी आबादी इजरायल में ही रहती है। इसके अलावा भी कई देशों में यहूदी हैं।

Image credits: Getty

इजराइल के अलावा सबसे ज्यादा यहूदी कहां

इजराइल के अलावा दुनिया में अमेरिका और कनाडा में सबसे ज्यादा यहूदी रहते हैं। इन दोनों देशों में यहूदियों की संख्या करीब 43 प्रतिशत है।

Image credits: Getty

दुनिया में किन-किन देशों में रहते हैं यहूदी

इजराइल, अमेरिका और कनाडा के बाद बाकी बचे यहूदी दुनिया के अलग-अलग देशों में रहते हैं। जिनमें फ्रांस, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, रूस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और ब्राजील हैं।

Image credits: Getty

इजराइल में भारतीय मूल के कितने यहूदी

इजराइल में भारतीय मूल के करीब 95,000 यहूदी और 18,000 भारतीय नागरिक रहते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग उन इलाकों में रहते हैं, जहां मौजूदा जंग का सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

Image credits: Getty