रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल में कुल 18 हजार भारतीय लोग रहते हैं। इनमें करीब 900 भारतीय स्टूडेंट्स शामिल हैं। जंग के बीच सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल में भारतीय मूल के करीब 80 हजार यहूदी रहते हैं। यह रिपोर्ट साल 2016 की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल में रहने वाले ज्यादातर भारतीय वहां के बुजुर्गों की देखभाल करते हैं। इसके बाद भारतीय हीरा व्यापार, आईटी फील्ड में काम करने वाले और अकुशल क्षमिक हैं
इजराइल-हमास जंग के बीच इजराइल में रहने और काम करने वाले सभी भारतीय पूरी तरह सुरक्षित हैं। भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।
भारत, इजराइल से 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा का सामान मंगवाता है। इनमें मोती, कीमती पत्थर, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, उर्वकर, खनिज ईंधन, तेल, हथियार, मशीनरी जैसी चीजें हैं।
इस वक्त इजराइल और हमास के बीच जंग चल रही है। अब तक 700 से ज्यादा इजरायली नागरियों की मौत हो चुकी है। 1500 से ज्यादा लोग घायल हैं।
इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत में क्रूड ऑयल और सोना महंगा हो गया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि पूरे पश्चिम एशिया तक युद्ध पहुंचा तो असर पड़ सकता है।