इजराइल में कितने भारतीय रहते हैं, वहां क्या करते हैं,इस वक्त कितने सेफ
Hindi

इजराइल में कितने भारतीय रहते हैं, वहां क्या करते हैं,इस वक्त कितने सेफ

इजराइल में भारत के कितने लोग हैं
Hindi

इजराइल में भारत के कितने लोग हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल में कुल 18 हजार भारतीय लोग रहते हैं। इनमें करीब 900 भारतीय स्टूडेंट्स शामिल हैं। जंग के बीच सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Image credits: Pexels
इजराइल में भारतीय मूल के कितने यहूदी
Hindi

इजराइल में भारतीय मूल के कितने यहूदी

भारतीय विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल में भारतीय मूल के करीब 80 हजार यहूदी रहते हैं। यह रिपोर्ट साल 2016 की है।

Image credits: Getty
इजराइल में ज्यादातर भारतीय क्या करते हैं
Hindi

इजराइल में ज्यादातर भारतीय क्या करते हैं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल में रहने वाले ज्यादातर भारतीय वहां के बुजुर्गों की देखभाल करते हैं। इसके बाद भारतीय हीरा व्यापार, आईटी फील्ड में काम करने वाले और अकुशल क्षमिक हैं

Image credits: Getty
Hindi

क्या इजराइल में भारतीय लोग सुरक्षित हैं

इजराइल-हमास जंग के बीच इजराइल में रहने और काम करने वाले सभी भारतीय पूरी तरह सुरक्षित हैं। भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

इजराइल से भारत क्या-क्या आता है

भारत, इजराइल से 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा का सामान मंगवाता है। इनमें मोती, कीमती पत्थर, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, उर्वकर, खनिज ईंधन, तेल, हथियार, मशीनरी जैसी चीजें हैं।

Image credits: Pexel
Hindi

इजराइल और हमास के बीच जंग

इस वक्त इजराइल और हमास के बीच जंग चल रही है। अब तक 700 से ज्यादा इजरायली नागरियों की मौत हो चुकी है। 1500 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: pexels
Hindi

इजराइल-हमास जंग का भारत पर असर

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत में क्रूड ऑयल और सोना महंगा हो गया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि पूरे पश्चिम एशिया तक युद्ध पहुंचा तो असर पड़ सकता है।

Image credits: Freepik

क्या है C विजिल ऐप, कैसे काम करता है, क्यों इससे कांपते हैं प्रत्याशी

Facts : 10 मंजिला मकान जितनी गहरी है सिक्किम में तबाही लाने वाली झील

Earthquake : कितनी तेज भूकंप आने पर बिल्डिंग गिरने लगती हैं?

Earthquake : भूकंप आने पर घबराएं नहीं,जानें क्या करें क्या नहीं