Hindi

Earthquake : कितनी तेज भूकंप आने पर बिल्डिंग गिरने लगती हैं?

Hindi

दिल्ली में कितनी तेज आया भूकंप

दिल्ली में मंगलवार दोपहर आए भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

रिक्टर स्केल क्या होता है

भूकंप की तीव्रता मापने के लिए रिक्‍टर पैमाने (Richter Scale) का इस्‍तेमाल किया जाता है। इससे देखा जाता है कि भूकंप कितनी जोर से आया था। मैग्नीट्यूड और इंटेंसिटी जाना जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगता है

जब धरती कांपती है, तब तरंगों के रूप में एनर्जी निकलती है। उन तरंगों से Seismograph से भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगाया जाता है। इससे भूकंप के केंद्र का पता चलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

भूकंप आने पर बिल्डिंग क्यों गिरने लगती हैं

किसी भी मकान या बिल्डिंग का गिरना भूकंप ही नहीं कई और चीजों पर निर्भर करता है। जिसमें उसकी बनावट अहम होती है। भूकंप का केंद्र, उसका एपीसेंटर और तीव्रता भी अहम होते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

कितना तेज भूकंप आने पर बिल्डिंग गिर जाती है

सामान्य तौर पर 8 मैग्नीट्यूड से ज्यादा के भूकंप में किसी बिल्डिंग के गिरने का खतरा रहता है। लेकिन अगर केंद्र के पास बिल्डिंग है तो कम तीव्रता पर भी जानमाल का नुकसान हो सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

भूकंप की कितनी तीव्रता कम खतरनाक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2.5 और इससे कम तीव्रता वाले भूकंप खतरनाक नहीं होते हैं। इससे कोई नुकसान नहीं होता है। 2.5 से 5.4 तीव्रता वाले भूकंप माइनर कैटेगरी में आते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

कितनी तीव्रता का भूकंप सबसे ज्यादा खतरनाक

5.5 से 6 तीव्रता वाला भूकंप हल्का खतरनाक, 6-7 तीव्रता का भूकंप ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र में थोड़ा खतरनाक, 7 से 7.09 के भूकंप में बिल्डिंगों में दरार और गिरने का खतरा रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सबसे खतरनाक भूकंप कब आता है

अगर भूकंप की तीव्रता 7.09 से ज्यादा है तो वह काफी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे भूकंप कई-कई साल में एक बार ही आते हैं।

Image Credits: Pexels