चुनाव आयोग का सी-विजिल एक मोबाइल App है। इसके जरिए कोई भी नागरिक निर्वाचन आयोग को चुनाव में गड़बड़ी से संबंधित शिकायत कर सकता है। साल 2018 में इसे लॉन्च किया गया था।
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट eci.gov.in या प्लेस्टोर पर जाकर सी विजिल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद लॉगिन कर अपनी शिकायत निर्वाचन आयोग को कर सकते हैं।
ऐप पर लॉगिन करने के बाद कई ऑप्शन नजर आएगा। पैसे बांटना, शराब बांटना, पोस्ट, बैनर बिना अनुमति, हथियार प्रदर्शन जैसे कई ऑप्शन दिखेंगे। एक क्लिक पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
आचार संहिता उल्लंघन का वीडियो या फोटो लेकर लोकेशन के साथ सी-विजिल ऐप पर अपलोड कर दें। शिकायत के बाद यूनिक आइडी मिलेगी। इससे जान सकेंगे कि क्या कार्रवाई हुई।
सीविजिल ऐप पर की गई शिकायत को कंट्रोल रूम को भेजा जाएगा। वहां से संबंधित टीम को शिकायत जाएगी। कार्रवाई कर जवाब 100 मिनट के अंदर ऐप पर अपलोड कर दिया जाएगा।
सी-विजिल ऐप पर जो भी शिकायत की जाती है, उसकी कार्रवाई निर्वाचन आयोग के माध्यम से रिटर्निंग अफसर करते हैं। 100 मिनट के अंदर कार्रवाई कर दी जाती है।
सी-विजिल ऐप पर शिकायत करने वालों का नाम, पता गोपनीय रखा जाता है। शिकायतकर्ता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आयोग ने ये फैसला लिया है।
चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि सीविजल ऐप पर शिकायतकर्ता का नाम अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी सामने लाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।