क्या है C विजिल ऐप, कैसे काम करता है,  क्यों इससे कांपते हैं प्रत्याशी
Hindi

क्या है C विजिल ऐप, कैसे काम करता है, क्यों इससे कांपते हैं प्रत्याशी

CVigil ऐप क्या है
Hindi

CVigil ऐप क्या है

चुनाव आयोग का सी-विजिल एक मोबाइल App है। इसके जरिए कोई भी नागरिक निर्वाचन आयोग को चुनाव में गड़बड़ी से संबंधित शिकायत कर सकता है। साल 2018 में इसे लॉन्च किया गया था।

Image credits: Facebook
सी-विजिल ऐप कहां मिलेगा
Hindi

सी-विजिल ऐप कहां मिलेगा

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट eci.gov.in या प्लेस्टोर पर जाकर सी विजिल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद लॉगिन कर अपनी शिकायत निर्वाचन आयोग को कर सकते हैं।

Image credits: Facebook
सी-विजिल ऐप पर शिकायत कैसे करें
Hindi

सी-विजिल ऐप पर शिकायत कैसे करें

ऐप पर लॉगिन करने के बाद कई ऑप्शन नजर आएगा। पैसे बांटना, शराब बांटना, पोस्ट, बैनर बिना अनुमति, हथियार प्रदर्शन जैसे कई ऑप्शन दिखेंगे। एक क्लिक पर अपनी शिकायत दर्ज करें।

Image credits: Freepik
Hindi

आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कैसे करें

आचार संहिता उल्लंघन का वीडियो या फोटो लेकर लोकेशन के साथ सी-विजिल ऐप पर अपलोड कर दें। शिकायत के बाद यूनिक आइडी मिलेगी। इससे जान सकेंगे कि क्या कार्रवाई हुई।

Image credits: Getty
Hindi

CVigil ऐप पर कितने समय में कार्रवाई

सीविजिल ऐप पर की गई शिकायत को कंट्रोल रूम को भेजा जाएगा। वहां से संबंधित टीम को शिकायत जाएगी। कार्रवाई कर जवाब 100 मिनट के अंदर ऐप पर अपलोड कर दिया जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

CVigil ऐप पर कार्रवाई कौन करता है

सी-विजिल ऐप पर जो भी शिकायत की जाती है, उसकी कार्रवाई निर्वाचन आयोग के माध्यम से रिटर्निंग अफसर करते हैं। 100 मिनट के अंदर कार्रवाई कर दी जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रहेगा

सी-विजिल ऐप पर शिकायत करने वालों का नाम, पता गोपनीय रखा जाता है। शिकायतकर्ता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आयोग ने ये फैसला लिया है।

Image credits: Getty
Hindi

अगर कोई शिकायतकर्ता का नाम बता दे तो

चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि सीविजल ऐप पर शिकायतकर्ता का नाम अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी सामने लाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Image credits: Freepik

Facts : 10 मंजिला मकान जितनी गहरी है सिक्किम में तबाही लाने वाली झील

Earthquake : कितनी तेज भूकंप आने पर बिल्डिंग गिरने लगती हैं?

Earthquake : भूकंप आने पर घबराएं नहीं,जानें क्या करें क्या नहीं

अहमद फ़राज़ के टॉप-10 शेर-रंजिश ही सही दिल ही दु:खाने के लिए आ