Israel की एजेंसी Mossad से क्यों थरथर कांपते हैं दुश्मन,जानें 10 फैक्ट
Hindi

Israel की एजेंसी Mossad से क्यों थरथर कांपते हैं दुश्मन,जानें 10 फैक्ट

1. हमास प्रमुख इस्माल हानिया को किया खत्म
Hindi

1. हमास प्रमुख इस्माल हानिया को किया खत्म

ईरान में हमास प्रमुख इस्माल हानिया की सुनियोजित हत्या ने मोसाद को एक बार सुर्खियों में ला दिया है। ये एजेंसी अपने दुश्मनों को चुन-चुनकर मारती है।

Image credits: facebook
इजरायल की सुरक्षा ही सबसे बड़ा धर्म
Hindi

इजरायल की सुरक्षा ही सबसे बड़ा धर्म

इजरायली इंटेलीजेंस एजेंसी मोसाद एक ही रिलीजन पर भरोसा करती है, वो है अपने देश के नगारिकों की सेफ्टी। इसके लिए वे कुछ भी कर गुजरते हैं।

Image credits: facebook
3. सर्जिकल स्ट्राइक के लिए कुख्यात
Hindi

3. सर्जिकल स्ट्राइक के लिए कुख्यात

Israel Defense Forces ( IDF) को सपोर्ट करने वाली मोसाद सबसे सटीक सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम देने के लिए जानी जाती है। दुनिया ने मोसाद से इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देना सीखा है।

Image credits: facebook
Hindi

4.मोसाद से ट्रेनिंग लेते हैं वर्ल्ड की टॉप एजेसियां

मिलिट्री इंटेलीजेंस और टेक्नीक का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, ये मोसाद से बेहतर शायद ही कोई जानता हो। ये एजेंसी कई बड़े देशों ऑफीसर्स को भी ट्रेनिंग देते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

5. यासर अराफात को मारा

मोसाद बायोलॉजिकल और केमिकल टाइप के पायजन का भी इस्तेमाल करता है। कथित तौर पर फलीस्तीन लीडर यासर अराफात को भी ऐसा ही जहर देकर मारा गया था।

Image credits: facebook
Hindi

6. मोसाद के पास हर सीक्रेट इंफॉमेशन

मोसाद के पास के पास दुनिया के हर टॉप लीडर, आतंकी, इंटेलीजेंस एजेंसी की प्रमुख के सीक्रेट्स होते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

7. मुस्लिम कंट्री की हर हरकत पर नजर

मोसाद के एजेंट्स अरब ही नहीं दुनिया के कई देशों में अपना ठिकाने बनाए हुए हैं। ये अपनी स्ट्रेटजी से पूरे देश के हालात बदल सकते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

8........साइकोलॉजिकल वार में भी माहिर

मोसाद साइकोलॉजिकल वार करने में भी माहिर है। ये किसी देश के लोगों में खौफ, कनफ्यूजन, बदहवासी क्रिएट करने में माहिर है।

Image credits: facebook
Hindi

9. Covert Operations के एक्सपर्ट

मोसाद को सटीक False Flag Operation के लिए जाना जाता है। इसके लिए आर्मी को टफ ट्रेनिंग दी जाती है। जब तक हर फील्ड में ये मास्टर नहीं बन जाते, इन्हें वार फील्ड में नहीं भेजा जाता।

Image credits: facebook
Hindi

10. बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की का ऑडियो को किया रिकॉर्ड

बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की का रिलेशन जगजाहिर नहीं करने के लिए मोसाद ने अमेरिकी राष्ट्रपति को ब्लैकमैल कर कई इंफॉमेशन जुटाई थीं।

Image credits: facebook

सपेरे से लेकर रिक्शा तक...इन 15 वजहों से बांग्लादेश की है अलग पहचान

18 देश में शादी की उम्रः यहां सिर्फ 15 साल में बेटी बन जाती है दुल्हन

रिपोर्ट छोड़िए जनाब, इस हिडनबर्ग गांव की दिलचस्प कहानी भी पढ़ लीजिए

Israel : छोटा देश, बड़े कारनामे, क्या आप जानते हैं ये 10 फैक्ट