Hindi

रिपोर्ट छोड़िए जनाब, इस हिडनबर्ग गांव की दिलचस्प कहानी भी पढ़ लीजिए

Hindi

क्या है हिंडनबर्ग

हिंडनबर्ग क्या है, दुनिया में कहां स्थित है, इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

जर्मनी का छोटा सा गांव हिंडनबर्ग

हिंडनबर्ग एक छोटा सा विलेज है जो जर्मनी के बवेरिया स्टेट में है। ये गांव अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

हिंडनबर्ग आया डूब क्षेत्र में

इसके पहले 1950 के दशक में, जर्मन सरकार ने इस गांव के आसपास एक डेम बनाने का फैसला किया था। जिससे ये गांव डूब क्षेत्र में आ गया था।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

हिंडनबर्ग का बदला इतिहास

हालांकि हिंडनबर्ग के लोकल लोगों ने इसे फिर से बसाने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की 

Image credits: FACEBOOK
Hindi

हिंडनबर्ग है फेमस टूरिस्ट प्लेस

हिंडनबर्ग को स्थानीय लोगों ने टूरिस्ट प्लेस बनाने का फैसला किया था। उन्होंने अपने श्रम से ये कर दिखाया।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

हिंडनबर्ग देता है बड़ी सीख

पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हिंडनबर्ग लोगों को बताता है कि कभी हार नहीं मानें। हालात कितने भी बुरे हों, बदलते जरुर हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म का बड़ा दावा

हिंडनबर्ग ने SEBI प्रमुख Madhabi Puri Buch पर बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके पति ने बरमूडा और मॉरीशस ऑफशोर फंडों में पार्टनरशिप रखी थी ।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

राहुल गांधी ने मांगा सेबी प्रमुख से इस्तीफा

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी और विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष के नेता ने सेबी प्रमुख के इस्तीफे की मांग की है।

Image Credits: FACEBOOK