हिंदू कैलेंडर में सावन भगवान शिव को समर्पित एक पवित्र महीना है। इस दौरान, भक्त भोले शंकर की उपासना करते हैं। पूरे देश में कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है।
भगवान भोले के भक्त सावन में कई नियमों का पालन भी करते हैं। कांवड़ यात्रा करने वाले तो कठिन व्रत भी रखते हैं।
आमतौर पर हिंदू घरों में सावन मास में मीट, मछली और अंडे से परहेज किया जाता है। ज्यादातर लोग मांसाहार का नाम लेना भी पसंद नहीं करते हैं।
सावन के महीने में कई हिंदू घरों में लहसुन- प्याज भी वर्जित हो जाता है। इस पूरे महीने लोग शंकर जी की ही आराधना में लीन दिखते हैं।
मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने भी सावन के लिए अपने फूड ( बर्गर ) में लहसुन- प्याज इस्तेमाल नहीं करने का ऐलान किया है ।
मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने इस साल एक खास मेनू पेश किया है, जिसमें मैकचीज़ बर्गर और मैकआलू टिक्की बर्गर शामिल हैं, दोनों बिना प्याज या लहसुन के तैयार किए गए हैं।
मैकडॉनल्ड्स इंडिया की स पहले की इंटरनेट पर जमकर तारीफ हो रही है। कई यूजर्स ने इस विदेशा कंपनी को इस शानदार ऑफर के लिए थैंक्स कहा है।