Hindi

सावन में McDonald's ने हिंदुओं को कर दिया खुश,इस काम की हो रही तारीफ

Hindi

सावन में दिखता कांवड़ यात्रा का जोर

हिंदू कैलेंडर में सावन भगवान शिव को समर्पित एक पवित्र महीना है। इस दौरान, भक्त भोले शंकर की उपासना करते हैं। पूरे देश में कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

भगवान भोलेनाथ के लिए रखते हैं कठिन व्रत

भगवान भोले के भक्त सावन में कई नियमों का पालन भी करते हैं। कांवड़ यात्रा करने वाले तो कठिन व्रत भी रखते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नॉनवेज का नाम लेना भी समझा जाता है पाप

आमतौर पर हिंदू घरों में सावन मास में मीट, मछली और अंडे से परहेज किया जाता है। ज्यादातर लोग मांसाहार का नाम लेना भी पसंद नहीं करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हिंदू घरों में करना होता है नियम कायदों का पालन

 सावन के महीने में कई हिंदू घरों में लहसुन- प्याज भी वर्जित हो जाता है। इस पूरे महीने लोग शंकर जी की ही आराधना में लीन दिखते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

McDonald's India का बड़ा ऐलान

मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने भी सावन के लिए अपने फूड ( बर्गर ) में लहसुन- प्याज इस्तेमाल नहीं करने का ऐलान किया है ।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

McDonald's India ने हिंदुओं के लिए पेश किया खास मैन्यू

मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने इस साल एक खास मेनू पेश किया है, जिसमें मैकचीज़ बर्गर और मैकआलू टिक्की बर्गर शामिल हैं, दोनों बिना प्याज या लहसुन के तैयार किए गए हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

नेटीजन्स ने कंपनी को कहा थैंक्स

मैकडॉनल्ड्स इंडिया की स पहले की इंटरनेट पर जमकर तारीफ हो रही है। कई यूजर्स ने इस विदेशा कंपनी को इस शानदार ऑफर के लिए थैंक्स कहा है।

Image Credits: FACEBOOK