Hindi

बांग्लादेश का 'राष्ट्रीय मंदिर', इस्लामिक देश में बेहद फेमस ये 5 टेंपल

Hindi

ढाका देवी का मंदिर

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन राजधानी ढाका में स्थित ढाकेश्वरी मंदिर को सरकार ने सुरक्षा दे रखी है।

Image credits: facebook
Hindi

12 वीं सदी का ऐतिहासिक मंदिर

ढाकेश्वरी मंदिर को बांग्लादेश का राष्ट्रीय मंदिर कहा जाता है। 12वीं शताब्दी में सेन वंश के राजा बल्लाल सेन ने इसका निर्माण कराया था।

Image credits: facebook
Hindi

सरकार ने पूरी की थी हिंदू संगठनों की मांग

बांग्लादेश में हिंदू संगठनों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए साल 1996 में तत्कालीन सरकार ने "ढाका की देवी" का नाम ढाकेश्वरी जातीय मंदिर (राष्ट्रीय मंदिर) कर दिया था।

Image credits: facebook
Hindi

आदिनाथ मंदिर, महेशखाली

आदिनाथ मंदिर कॉक्स बाजार जिले के महेशखली द्वीप पर स्थित है। माना जाता है कि भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर की स्थापना 15वीं शताब्दी में हुई थी।

Image credits: facebook
Hindi

चंद्रनाथ मंदिर, सीताकुंड

चंद्रनाथ मंदिर, चटगांव के सीताकुंड में चंद्रनाथ पहाड़ी पर स्थित, बांग्लादेश के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है। भगवान शिव को समर्पित, यह मंदिर एक फेमस टूरिस्ट प्लेस भी है। 

Image credits: facebook
Hindi

काल भैरव मंदिर, ब्राह्मणबारिया

ब्राह्मणबारिया में काल भैरव मंदिर, भगवान शिव के उग्र स्वरूप काल भैरव को समर्पित है। माना जाता है कि इस मंदिर की स्थापना 17वीं शताब्दी में हुई थी।

Image credits: facebook
Hindi

कांताज्यू मंदिर, दिनाजपुर

कांताज्यू मंदिर( कांताजी) दिनाजपुर में स्थित मंदिर में भगवान कृष्ण विराजमान हैं। इसे 18वीं शताब्दी के मध्य में महाराजा प्राण नाथ द्वारा बनवाया गया था।

Image Credits: facebook