ईरान के साथ तनाव के बीच इजरायल को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। जानें यहूदियों का ये छोटा सा देश कैसे बड़ी ताकतों पर भारी पड़ जाता है।
इज़रायल में दुनिया में प्रति व्यक्ति स्टार्टअप की तादाद सबसे ज्यादा है, इस वजह से इसे "स्टार्टअप नेशन" का नाम भी दिया गया है। ।
इजरायल में पानी की बहुत कमी है। इस वजह से खेतीबाड़ी के लिए यहां एक-एक बूंद पानी का इस्तेमाल किया जाता है। इस देश में हर समय एकदम ताजा सब्जी और दूसरे फूड उपलब्ध रहते हैं।
इजरायल में हायर एजुकेशन का परसेंट दुनिया में सबसे ज्यादा है। भले आबादी कम है, लेकिन ज्यादातर लोग एकेडमिक के बाद कॉलेज का एजुकेशन भी लेते हैं।
इज़राइल में पुरुषों और महिलाओं दोनों को दो से तीन साल तक सेना के लिए काम करना कंपलसरी है।
इज़रायल में 100 से ज्यादा देशों के लोग रहते हैं। यहां हर दूसरे घर में डिफरेंट कल्चर मिलता है। लेकिन राष्ट्र भावना सभी एक जैसी ही होती है।
इज़रायल में हर जगह लायब्रेरी मिल जाती है, इसमें हिस्ट्री की ढेर किताबें हमेशा मौजूद रहती हैं । यहां पढने वालों की तादाद भी बहुत अधिक है। इस देश को संग्रहालयों का घर भी कह सकते हैं।
इजरायल वाटर रिसाइकलिंग के लिए भी जाना जाता है । ये देश desalination technologies (अलवणीकरण) खारे पानी को शुद्ध बनाने के लिए भी जाना जाता है।
इजरायल में सबसे बड़ी पुरातात्विक खोजों में मृत सागर स्क्रॉल ( Dead Sea Scrolls ) को शामिल किया जाता है। इसमें यहूदी और ईसाई ट्रेडीशन के बार में इंफॉर्मेशन मिलती है।
इजरायल की सबसे प्रमुख शहर तेल अवीव को दुनिया के सबसे LGBTQ+-अनुकूल शहरों ( friendly cities ) में से एक माना जाता है।