Israel आखिर क्यों पड़ता है सबपर भारी, हैरान कर देती हैं 10 खूबियां
Hindi

Israel आखिर क्यों पड़ता है सबपर भारी, हैरान कर देती हैं 10 खूबियां

इजरायल ने खुद को बनाया शक्तिशाली
Hindi

इजरायल ने खुद को बनाया शक्तिशाली

ईरान के साथ तनाव के बीच इजरायल को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। जानें यहूदियों का ये छोटा सा देश कैसे बड़ी ताकतों पर भारी पड़ जाता है।

Image credits: facebook
1. स्टार्टअप नेशन
Hindi

1. स्टार्टअप नेशन

इज़रायल में दुनिया में प्रति व्यक्ति स्टार्टअप की तादाद सबसे ज्यादा है, इस वजह से इसे "स्टार्टअप नेशन" का नाम भी दिया गया है। ।

Image credits: facebook
2. कृषि में नई टेक्नीक का होता है इस्तेमाल
Hindi

2. कृषि में नई टेक्नीक का होता है इस्तेमाल

इजरायल में पानी की बहुत कमी है। इस वजह से खेतीबाड़ी के लिए यहां एक-एक बूंद पानी का इस्तेमाल किया जाता है। इस देश में हर समय एकदम ताजा सब्जी और दूसरे फूड उपलब्ध रहते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

3. इजरायल जानता एजुकेशन की ताकत

इजरायल में हायर एजुकेशन का परसेंट दुनिया में सबसे ज्यादा है। भले आबादी कम है, लेकिन ज्यादातर लोग एकेडमिक के बाद कॉलेज का एजुकेशन भी लेते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

4. कंपलसरी है आर्मी ज्वाइन करना

इज़राइल में पुरुषों और महिलाओं दोनों को दो से तीन साल तक सेना के लिए काम करना कंपलसरी है।

Image credits: facebook
Hindi

5. इजरायल में विविध संस्कृति

इज़रायल में 100 से ज्यादा देशों के लोग रहते हैं। यहां हर दूसरे घर में डिफरेंट कल्चर मिलता है। लेकिन राष्ट्र भावना सभी एक जैसी ही होती है।

Image credits: facebook
Hindi

6. इजरायल में रहते हैं पढ़ने के शौकीन लोग

इज़रायल में हर जगह लायब्रेरी मिल जाती है, इसमें हिस्ट्री की ढेर किताबें हमेशा मौजूद रहती हैं । यहां पढने वालों की तादाद भी बहुत अधिक है। इस देश को संग्रहालयों का घर भी कह सकते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

7. पानी की हर बूंद का भरपूर इस्तेमाल

इजरायल वाटर रिसाइकलिंग के लिए भी जाना जाता है । ये देश desalination technologies (अलवणीकरण) खारे पानी को शुद्ध बनाने के लिए भी जाना जाता है।

Image credits: facebook
Hindi

8. डेड सी स्क्रॉल की बताता है पुरानी सभ्यता

इजरायल में सबसे बड़ी पुरातात्विक खोजों में मृत सागर स्क्रॉल ( Dead Sea Scrolls ) को शामिल किया जाता है। इसमें यहूदी और ईसाई ट्रेडीशन के बार में इंफॉर्मेशन मिलती है।

Image credits: facebook
Hindi

10. LGBTQ+ सबसे सुरक्षित शहरों में शामिल

इजरायल की सबसे प्रमुख शहर तेल अवीव को दुनिया के सबसे LGBTQ+-अनुकूल शहरों ( friendly cities ) में से एक माना जाता है।

Image credits: facebook

टॉर्चर की फैक्ट्री है Iran, 10 फैक्ट बनाते हैं इस देश को खूंखार

वर्ल्ड का सबसे लंबा सी बीच,धाप टेक्नीक... बांग्लादेश के 10 रोचक फैक्ट

शेख हसीना के ब्रा, ब्लाउज के साथ सेल्फी, शर्मसार करती 13 तस्वीरें

Independence Day 2024: एक दिन का Sick Leave, मिलेगी 5 दिनों की छुट्टी