Hindi

nag panchami 2024: दुनिया के 10 सबसे खतरनाक सांप, देखते ही सूख जाए जान

Hindi

नाग पंचमी पर होती है सर्प की पूजा

9 अगस्त को भारत में नाग पंचमी का त्यौहार सेलीब्रेट किया जा रहा है। इस दिन देश के अधिाकंश इलाकों में नाग को देवता मानकर उनकी पूजा अर्चना की जाती है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

1.ईस्टर्न ब्राउन स्नेक

ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी में Eastern Brown Snake का खौफ है। इसके जहर का असर  किडनी को फेल कर देता है। ब्लॉकेज की वजह से हार्ट अटैक आता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

2. ब्लैक माम्बा

अफ्रीका उप महाद्वीप में पाए जाने वाला Black Mamba का जहर 20 मिनट के भीतर किसी की भी जान ले सकता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

3. ब्लू करैत

दक्षिण पूर्व एशिया और भारत में पाए जाने वाले Blue Krait भी बेहद जहरीला होता है।  इसका काटा भी बमुश्किल बचता है। 

Image credits: FACEBOOK
Hindi

4. टाइगर स्नेक

ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाए जाने वाले Tiger Snake का जहर भी सीधे किडनी पर असर करता है। जो बाद में हेमोलिसिस और हार्ट अटैक का कारण बनता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

5. केप कोबरा

 साउथ अफ्रीका में पाए जाने वाला  Cape Cobra भी बहुत जहरीला होता है। कहते है कि इसका डसा पानी भी नहीं मांगता ।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

6.. सॉ-स्केल्ड वाइपर

मध्य पूर्व, भारत और अफ्रीका में पाया जाता है। Saw-Scaled Viper  काफी हैवी किस्म का सांप होता है। जो डसने के अलावा शिकार को जकड़ भी लेता है। 

Image credits: FACEBOOK
Hindi

7. ईस्टर्न कोरल स्नेक

 युनाइटेड स्टेटसस में पाया जाता है। Eastern Coral Snake का जहर भी मौत का कारण बन सकता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

8. रसेल वाइपर

भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है । Russell's Viper का जहर गुर्दे पर असर करता है। जिससे कुछ देर में ही पीड़ित की मौत हो जाती है। 

Image credits: FACEBOOK
Hindi

9. बूमस्लैंग

बेहद खतरनाक सांप Boomslang अफ्रीका में पाया जाता है। इसका जहर शरीर में फैलते ही रक्त की नसें फट जाती हैं। इंटरनल ब्लीडिंग मौत का कारण बनता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

10. इनलैंड ताइपन

ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला Inland Taipan ( Oxyuranus microlepidotus) बेहद जहरीला सांप है। इसके डसने के कुछ मिनटों में ही प्राणी की  मौत हो जाती है । 

Image Credits: FACEBOOK