राज्यसभा में 5 बार आपा खो चुकीं Jaya Bachchan, नाक पर रहता है गुस्सा
Viral Aug 10 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:FACEBOOK
Hindi
जगदीप धनखड़ से उलझ गईं गुड्डी
राज्यसभा में जया बच्चन एक बार फिर खुद पर काबू नहीं रख पाईं, उनकी सभापति जगदीप धनखड़ के साथ गरमागरम बहस हो गई ।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
अमिताभ बच्चन के साथ नाम नहीं आ रहा पसंद
जगदीप धनखड़ ने जब सदन में अपनी बात रखने के लिए जया अमिताभ बच्चन का नाम लिया तो सपा सांसद एक बार फिर भड़क गईं।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
उप सभापति से किया विवाद
इससे पहले भी जया बच्चन अपने पति अमिताभ के साथ नाम अनाउंस करने पर उपसभापति हरिवंश पर भड़क गईं थीं।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
बीजेपी को बुरे दिन का दिया श्राप
राज्य सभा में पहले भी जया बच्चन अपना रौद्र रूप दिखा चुकी हैं। पनामा पेपर्स लीक मामले में ऐश्वर्या राय का नाम आने पर उन्होंने बीजेपी को श्राप दे दिया था।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
गैंगरेप के खिलाफ की लिंचिंग की डिमांड
हैदाराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंग रेप के बाद जया बच्चन ने राज्य सभा में बेहद मुखर होते हुए आरोपियों के खिलाफ लिंचिंग की मांग की थी।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
रवि किशन पर कसा तंज
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रवि किशन ने बॉलीवुड को ड्रग्स का अड्डा बताया था। इस पर जया बच्चन ने कहा था, लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
सेल्फी ले रहे फैन को मारा धक्का
पश्चिम बंगाल में विधानसभा इलेक्शन के दौरान सेल्फी ले रहे फैन को धक्का मारने का आरोप जया बच्चन पर लगा था ।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
नाम को लेकर हमेशा पजेसिव दिखीं जया बच्चन
जया बच्चन अक्सर पैपराजी पर बरस पड़ती हैं, ऐश्वर्या राय को ऐश कहने पर वे बिफर गईं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था, ऐश्वर्या जी या मिसेज बच्चन कहो।'
Image credits: FACEBOOK
Hindi
'कॉफी विथ करण' में बच्चों ने किया खुलासा
अभिषेक और श्वेता बच्चन ने बताया था कि उनकी मां को क्लॉस्ट्रोफोबिया है। ये ऐसी मानसिक स्थिति है जहां कोई शख्स भीड़ देखते ही परेशान हो जाता है।