Hindi

झांसी से दिल्ली तक...जब आग का गोला बन गए देश के 10 हॉस्पिटल

Hindi

10 नवजात की मौत

झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज (Jhansi Hospital Fire Child Death ) के NICU में 15 नवंबर की रात 10 नवजात बच्चों की जलने से मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

अस्पतालों में गई बच्चों की जान

ये कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भारत के कई अस्पतालों में ऐसे दुखद अग्निकांड हो चुके हैं, जिसमें दर्जनों बच्चों ने दुनिया देखने से पहले ही यहां से विदा ले ली है।

Image credits: social media
Hindi

New Life Multi-Speciality Hospital, Jabalpur (अगस्त 2022):

शहर के सबसे बड़े सरकारी हास्पिटल में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई थी। इसमें जलकर 10 लोगों की मौत हो गई थी ।

Image credits: social media
Hindi

Baby Care Newborn Hospital, Delhi (अप्रैल 2021) :

राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रिक सप्लाई में आई खामी की वजह से आग लग गई थी, इसमें 7 नवजात शिशुओं की जान चली गई थी।

Image credits: social media
Hindi

Well Treat Hospital, Nagpur (अप्रैल 2021)

ICU में आग लगने की वजह से कई लोग घायल हो गए थे, यहां भी सिस्टम पर अत्यधिक लोड की वजह से ऐसे हालात बने थे।

Image credits: social media
Hindi

Vijay Vallabh Hospital, Virar (मार्च 2021)

एयर कंडीशनिंग यूनिट में भड़की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी।

Image credits: social media
Hindi

Safdarjung Hospital, Delhi (मार्च 2021)

वेंटिलेटर में टेम्परेचर बढ़ने की वजह से आग लग गई थी। लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ था। कई दिनों तक मेजीकल सेवाएं शुरु नहीं हो पाई थीं।

Image credits: social media
Hindi

AYUSH Hospital, Surat (फरवरी 2021)

यहां भी इलेक्ट्रिक सप्लाई में फाल्ट की वजह से आग लग गई थी, 3 मरीजों की मौत हो गई थी।

Image credits: social media
Hindi

Bharuch Kalyan Hospital, Gujarat (अप्रैल 2021):

आईसीयू में हाई लेवल ऑक्सीजन लेवल और flammable substances की वजह से अचानक आग भड़क गई थी। इसमें 16 मरीजों और 2 नर्सों की मौत हो गई थी।

Image credits: social media
Hindi

Kochi Medical College, Kerala (जनवरी 2020):

सरकारी हॉस्पिटल में आग भड़कने से अफरा- तफरी का माहौल बन गया था। हालांकि इसमें कोई जान नहीं गई थी।

Image credits: social media
Hindi

Gandhi Medical College, Bhopal (दिसंबर 2019)

शॉर्ट सर्किट की वजह से सरकारी हास्पिटल में आग लग गई थी। हालांकि किस प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।

Image credits: social media

अनिरुद्धाचार्य को पहली बार पता चली पत्नियों का ये राज ?

Imsha सहित 4 TikToker के लीक हुए MMS,क्या इस वजह से Viral किए गए Video

भगवान शंकर की तरह 3 आखें,19CR साल पुराना जिंदा जीव,जानें 10 खूबियां

लड़कियों को आखिर क्यों चाहिए होती है वो साइड वाली चीज ?