Hindi

किंग कोबरा का बड़ा राज आया सामने, 188 साल पुराना भ्रम टूटा

Hindi

King Cobra का बड़ा राज खुला

साल 1836 में डेनिश जूलॉजिस्ट थिओडोर एडवर्ड कैंटर ने किंग कोबरा को एकल प्रजाति के रूप में वर्गीकृत किया था। 

Image credits: Freepik
Hindi

किंग कोबरा को लेकर 188 साल पुराना भ्रम टूटा

लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों ने 12 साल के शोध के बाद किंग कोबरा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। यह साबित किया है कि किंग कोबरा सिर्फ एक नहीं, चार अलग-अलग प्रजातियां हैं।

Image credits: X-Shashi kumar, IFS
Hindi

किंग कोबरा की असली पहचान आई सामने

यह ऐतिहासिक खोज कर्नाटक के कैलिंगा सेंटर फॉर रेनफॉरेस्ट इकोलॉजी (Agumbe) में की गई, जहां डॉ. पी. गौरी शंकर और उनकी टीम ने 20 सालों की मेहनत से किंग कोबरा की असली पहचान सामने लाई।

Image credits: Freepik
Hindi

किंग कोबरा की चार प्रजातियां कौन-कौन सी हैं?

1: नॉर्दर्न किंग कोबरा (Ophiophagus hannah) यह उत्तरी भारत, पूर्वी पाकिस्तान और थाईलैंड में पाई जाती है। इनके शरीर पर 5-70 बैंड्स होते हैं।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

2: सुंडा किंग कोबरा (Ophiophagus bungarus):

सुंडा किंग कोबरा इंडोनेशिया में पाए जाते हैं। इस सांप पर 70 से अधिक बैंड्स होते हैं।

Image credits: X-American Museum of Natural History
Hindi

3. वेस्टर्न घाट्स किंग कोबरा (Ophiophagus kaalinga)

वेस्टर्न घाट्स किंग कोबरा भारत के पश्चिमी घाटों में पाया जाता है। इसके शरीर पर सबसे कम बैंड्स होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

4. लुजोन किंग कोबरा (Ophiophagus salvatana)

लुजोन किंग कोबरा दक्षिण फिलीपींस में पाया जाता है। यह पूरी तरह बिना बैंड वाला होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कैसे हुई ये खोज?

वैज्ञानिकों ने सांपों के रंग, स्केल्स और बैंड्स का अध्ययन किया। हिमालय, इंडोनेशिया, फिलीपींस जैसे इलाकों से सैंपल्स इकट्ठा किए गए। DNA टेस्ट और शरीर की संरचना का विश्लेषण किया गया।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सोच से परे थी किंग कोबरा की कई प्रजातियां

डॉ. गौरी शंकर ने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता था कि किंग कोबरा एक से अधिक प्रजातियों का समूह है। यह खोज सांपों के संरक्षण और उनके पारिस्थितिक महत्व को समझने के लिए बेहद अहम है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

इतिहास में किंग कोबरा का नया अध्याय

किंग कोबरा को अब चार अलग-अलग प्रजातियों में बांटना न केवल एक वैज्ञानिक उपलब्धि है, बल्कि यह खोज इस सांप के प्रति समझ को भी पूरी तरह बदल देता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

वैज्ञानिकों ने किंग कोबरा को लेकर मिथकों को तोड़ा

यह खोज साबित करती है कि भारतीय वैज्ञानिक न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं, बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक सांप के बारे में अबतक चली आ रही मिथकों को भी तोड़ रहे हैं।

Image credits: Freepik

केजरीवाल से वह ये बात सुनना चाहती है पत्नी सुनीता ?

करोड़ों कमाने है तो बस इस जगह गुदवा ले पति के नाम का टैटू ?

बंटोगे तो कटोगे, योगी के बाद इस महिला ने भी दे दिया अल्टीमेटम

झांसी से दिल्ली तक...जब आग का गोला बन गए देश के 10 हॉस्पिटल